इस लेख में आप जानेंगे कि दो महीने में तैयार होने वाली कड़वी सब्जियों की खेती से कैसे कमाएं लाखों रुपए और कितना खर्च आएगा।
प्रगतिशील किसान
नमस्कार किसान भाइयों, आज हम फिर एक प्रगतिशील किसान की चर्चा करेंगे जो कड़वी सब्जियों की खेती करके कम समय में अच्छी कमाई कर रहे हैं और इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं है, खर्च से कई गुना ज्यादा मुनाफा है, मेहनत भी कम है, ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं है, बाजार में इसकी मांग है, जिससे अच्छी कमाई है। इनका नाम मोहम्मद सज्जाद है और ये अररिया जिले के रहने वाले हैं। ये एक सीजन में आधा एकड़ जमीन से 1.5 लाख रुपए कमा लेते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि ये कौन सी फसल उगाते हैं।

फसल का नाम और लाभ जानिए
दरअसल, किसान सब्जी की खेती करते हैं, बाजार में हर दिन हरी सब्जियों की मांग रहती है, जिसमें मोहम्मद सज्जाद जी करेले की खेती करते हैं, वे बताते हैं कि 2 महीने में करेले की फसल तैयार होकर फल देने लगती है और अच्छा उत्पादन मिलता है. खेत में अच्छी खाद उर्वरक डालकर उपजाऊ जमीन में करेले की खेती करते हैं. वे अच्छी किस्मों का चुनाव करते हैं, जिसका बाजार में अच्छा दाम मिलता है. करेला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. डॉक्टर भी करेला खाने की सलाह देते हैं. इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं. यह औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. इसीलिए करेले की खेती में अच्छी कमाई होती है.
लागत के बारे में जानिए
ताजा करेला मंडियों में अच्छे दामों पर बिकता है. यही वजह है कि कम जमीन से एक सीजन में इतना मुनाफा हो रहा है. लागत की बात करें तो किसान बताते हैं कि वे आधा एकड़ जमीन में करीब 15 से ₹20000 खर्च करते हैं, जिससे करेले की अच्छी फसल तैयार होती है. करेले की फसल को मचान विधि से लगाते है, जिससे पौधे को अच्छा सहारा मिलता है और फलों की गुणवत्ता बेहतर होती है।
करेले की खेती का समय
किसान भाई जून से जुलाई के बीच भी करेले की खेती कर सकते हैं, यानी इस समय भी करेले की खेती की जा सकती है। फसल अगस्त से सितंबर के बीच तैयार हो जाएगी। इसके अलावा फरवरी से मार्च के बीच भी करेले की खेती की जाती है, जो जून में तैयार हो जाती है।