Kisan News :प्याज की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है अब ऐसे में आम जनता के लिए यह मुसीबत का सबक बनती जा रही है। प्याज की लगातार बढ़ती कीमतें महंगाई का कारण बनी हुई है अब ऐसे में आम जनता गेहूं की बढ़ती कीमतों की मार तो झेल ही रही है साथ ही प्याज के बढ़ते दाम भी उनके लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। महंगाई के इस दौर में जहां जनता बाकी चीजों की महंगाई तो झेल ही रही है इसके साथ-साथ प्याज के रेट से भी लोगों में महंगाई का डर बैठ गया है। आइए आज के ताजा प्याज के मंडी भाव के बारे में जानते हैं।