Kisan News : किसानों के द्वारा गेहूं की खेती को लेकर हमेशा से नए नए तकनीकों को अपनाया जा रहा है। जानकारी जिसमें कई किसान नई किस्म को लगाकर बंपर उत्पादन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश के सीकर जिले में स्थिति गांव कांवट में खेती कर रहे किसान पूरणमल सैनी के द्वारा अपने खेत में गेहूं का फसल लगाया गया है जो कि 6 फीट लंबा है।
Farmer Gehun New Variety
किसान पूरणमल सैनी के द्वारा बीते 5 वर्ष से लगातार इस गेहूं के बीज को तैयार कर रहे। इस गेहूं की फसल में लंबाई होने के साथ ही किसान को अच्छी उपज मिल रही है।
Farmer Gehun New Variety: गेहूं के इस बीज को लेकर पूरणमल सैनी के द्वारा जानकारी दी गई जिसके उनकी ओर से कहा गया है कि उनके खेत पर एक विशेष तरह का गेहूं का पौधा दिखाई दिया। जिसका उन्होंने बीज के लिए तैयार किया था। वे लगातार बीते 5 वर्ष से धीरे धीरे गेहूं का यह बीज तैयार कर पाए। मौजूदा समय के दौरान किसान के पास ढाई बीघा में गेहूं का खेत में उपज को तैयार कर लिया है।
किसान पूरणमल सैनी के बताए अनुसार पिछले 6 वर्ष पहले उनके खेत में गेहूं की फसल बुवाई किया गया। तभी गेहूं की फसल में एक गेहूं का पौधा दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने इस गेहूं के पौधे को अलग से बीज तैयार किया गया। अगले साल अलग जगह पर बुवाई कर इससे तैयार हुआ बीज को बीते 5 साल में 14 किलोग्राम बीज को तैयार किया गया था।
किस्म की मुख्य खासियत
उनके मुताबिक गेहूं की इस फसल को बोने से इसका पौधा 6 फीट हाइट तक पहुंच गया है। जिसके चलते उनको अन्य गेहूं की बजाए इसमें अधिक चारा का उत्पादन मिलेगा। वहीं इसके लगने वाली बालियों की लंबाई भी अधिक है।
जिसके कारण उनको अधिक उत्पादन होने की संभावना जताई जा रही है। वही इस गेहूं के अन्य विशेषता को लेकर उन्होंने बताया कि यह गेहूं का इतना अधिक लंबाई के बाद न तेज हवा से गिरता है और न ही टूटता है। इसके अलावा गेहूं के पौधों में बढ़िया फुटाव है। उनके द्वारा बीते 6 वर्ष से बीज को लेकर लगातार जानकारी ली जा रही है। वहीं उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन को लेकर बीज का सैंपल कृषि विज्ञान केंद्र पर भेजा है। उनको उम्मीद है कि वहां से जल्द ही इसका बीज तैयार किया जाएगा।