Kisan News :इस लेख में हम जानेंगे की 5 कौन सी बेल वर्गीय फसले हैं जिन्हें जनवरी से मार्च के बीच लगाकर हर महीने ₹100000 की कमाई की जा सकती है-
मुनाफे वाली बेल वाली सब्जी
सब्जियों की खेती में किसानों को मुनाफा है। आज हम कुछ बेल वर्गीय सब्जियों की खेती के बारे में जानेंगे, जिसमें से पांच मुख्य ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलें है। जिसमें जानेंगे की कौन सी सब्जियां है, उनकी कौन सी वेराइटी लगाए, कितनी जमीन में लगाए, कितना उत्पादन मिलेगा, और उससे कितनी कमाई होगी। जिसमें सबसे पहले हम सब्जियों के नाम जान लेते हैं तो उन पांच बेल वर्गीय फसलों के नाम है करेला, गिलकी, तरोई, सेम की फली और लौकी। जिसमें सबसे ज्यादा करेला की खेती में किसानों को मुनाफा होता है। चलिए अब जानते हैं कितनी जमीन में हम कौन सी सब्जी लगाएंगे और उनकी बढ़िया वैरायटी कौन सी है।
कौन सी सब्जी कितनी जमीन में लगाएँ
यहां पर हम पांच बेल वाली सब्जियों को कितनी जमीन में लगाना है इसकी चर्चा करेंगे। क्योंकि बाजार में किसी सब्जी की कीमत कभी ज्यादा तो कभी कम होती है। अगर हम दो से तीन सब्जियों की खेती करते हैं तो बेहतर होता है। जिसकी कीमत अधिक मिलती है तो कमाई हो जाती है और जिसकी कीमत कम मिलती है तो वह भी नुकसान नहीं होता। तो अगर इन पांच सब्जियों की खेती किसान करना चाहते हैं उनके पास से जमीन ज्यादा है तो एक एकड़ में करेला और 0.5 – 0.5 एकड़ में गिलकी – तुरई, सेम की फली लगा सकते हैं और खेत के चारों तरफ किनारो में लौकी की सब्जी की खेती कर सकते हैं।
बीज के लिए वेराइटी
किसान को अपने मंडी की डिमांड के अनुसार बीज का ध्यान करना चाहिए की मंडी में उस सब्जी की कौन सी वेराइटी की ज्यादा अच्छी कीमत मिलती है। जिसमें मुख्य तौर पर अगर हम बात करें तो लौकी की खेती के लिए VNR की सरिता, हारूना और महिको की MAHY 8, MAHY WARAD अच्छी है। सेम फली की लगा रहे हैं तो Sarpan SFB 42 वाइन लगा सकते हैं।
तुरई के लिए NSGH 22 रजनी बढ़िया है और गिलकी के लिए NSGH 341 लगा सकते हैं। अगर करेला की खेती कर रहे हैं तो वीएनआर की आकाश और सिंजेंटा की BGH 106 लगा सकते हैं। यह बढ़िया वैरायटी है। आप अपने भरोसेमंद बीज की दुकान से भी ज्यादा उत्पादन देने वाली बीज की वैरायटी की जानकारी ले सकते हैं कि आपके क्षेत्र के जलवायु के अनुसार कौन सी बीज की वैरायटी बढ़िया रहेगी।