गन्ने की ये किस्म बहुत ज्यादा उपज देने वाली होती है इसकी खेती से न केवल बंपर पैदावार देखने को मिलती है बल्कि इसकी मांग भी बाजार में बहुत अधिक होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी किस्म है।
गन्ने की ये टॉप किस्म की करें खेती
गन्ने की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है आज हम आपको गन्ने की एक ऐसे वैरायटी की खेती के बारे में बता रहे है जो बहुत अधिक उत्पादन देने वाली होती है इसकी खासियत ये है की गन्ने की ये किस्म लाल सड़न रोग से प्रतिरोधी होती है और इसमें चीनी की प्रतिशत ज़्यादा होता है। इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है आप गन्ने की इस वैरायटी की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है गन्ने की को.शा. 18231 किस्म की खेती की तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
कैसे करें खेती
अगर आप गन्ने की को.शा. 18231 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। गन्ने की को.शा. 18231 किस्म की खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी होती है फिर मिट्टी में पोषक तत्व से भरपूर खाद डालनी चाहिए। इसकी बुआई के लिए पहले बीज उपचारित करना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बुआई के बाद गन्ने की को.शा. 18231 किस्म की फसल करीब 8 से 10 महीने में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप गन्ने की को.शा. 18231 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई के साथ बंपर उत्पादन भी देखने को मिलेगा। एक हेक्टेयर में गन्ने की को.शा. 18231 किस्म की खेती करने से करीब 90 टन तक की पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की जबरदस्त कमाई आराम से कर सकते है। गन्ने की को.शा. 18231 किस्म की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है इससे 13.42 प्रतिशत चीनी परता मिलती है।