Kisan News : गेहूं के किसानों को अधिक फायदा। मुख्यमंत्री ने कर दी घोषणा। लगातार बढ़ते जायेगा गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य। जानिये किन किसानों को 2600 रु क्विंटल मिलेगी गेहूं की MSP .
गेहूं के किसानों के लिए बड़ी खबर
गेहूं सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदती है। साथ ही साथ किसानों को बोनस का लाभ भी मिलता है। जिससे किसानों को गेहूं की खेती में फायदा हो, कीमत अच्छी मिले। जिसमें बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने किसानों को अधिक कीमत देने का फैसला लिया है।
जी हाँ बता दे कि मध्य प्रदेश के गेहूं के किसानों को मिल गई बड़ी खुशखबरी। जिसमें इस साल 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रु कर दिया था। यानी कि कीमत में 150 रु की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। लेकिन इस घोषणा के बाद भी यह साफ़ नहीं है कि इस वर्ष किसानों को गेहूँ की खरीद पर बोनस मिलेगा या फिर अगले साल।
इतना ही नहीं गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2600 रु क्विंटल किया जाना है। तब अगर 2600 रु क्विंटल गेहूं की कीमत मिलती है तो 175 रु क्विंटल के हिसाब से बोनस का लाभ भी मिलेगा। जिससे गेंहू के किसानों की अधिक कमाई हो जायेगी। साथ ही गेंहू का रकबा अगले साल और बढ़ सकता है।
62 हजार 77 किसानों ने कराया पंजीयन
गेहूं की खेती करने वाले किसानों ने एमएसपी पर गेहूं की बिक्री करने के लिए पंजीयन करा रहे है, जिसमें अभी तक 6 फरवरी तक 62 हजार 77 किसानों ने पंजीयन करा लिया है। किसानों के पार 31 मार्च, 2025 तक पंजीयन कराने का समय है। अपने मोबाइल में किसान ऐप के जरिये भी पंजीयन कर सकते है। किसान ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियों, और सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा स्थापित सुविधा केंद्र, जनपद पंचायत कार्यालय में भी पंजीयन कराके गेंहू की अच्छी कीमत ले सकते है।