पीएम किसान योजना का इन्तजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खबर है, कृषि ने बताया कब और कितनी राशि किसानों के खातों में आएगी-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की राशि दी जाती है। जिसकी 18 किस्ते किसानों के खाते में आ चुकी है, और 19वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब किसानों को इंतजार करने की जरूरत नहीं है। कुछ ही घंटे में किसानों के खाते में उनके पैसे आ जाएंगे। जी हां केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि भवन, नई दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान किसानों को यह सूचना दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त की राशि सभी किसानों को 24 फरवरी 2025 को जारी करेंगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री बिहार के भागलपुर में आयोजित बृहद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और किसान सम्मान समारोह के मंच से किसानों को पीएम किसान योजना की राशि देंगे।
पूरे 22,000 करोड़ रु खाते में आएंगे
प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खाते में 22000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ इस बार 9.80 करोड़ किसानों को मिल रहा है और यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। पिछली बार किसानों को 20665 करोड रुपए मिले थे। लेकिन इस बार किसानों की संख्या बढ़ गई है, जिससे अधिक राशि दी जा रही है। पीएम किसान योजना का लाभ किसानों को 2 हजार रु की राशि, साल में तीन बार दी जाती है, यानि कि 6 हजार रु।
3.46 लाख करोड़ रु मिल चुका लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से हुई है। जिसमें किसानों को अब तक 3.68 लाख रुपए मिल चुके हैं, और 19वीं किस्त के बाद किसानों को कुल 3.46 लाख करोड रुपए की राशि अब तक जारी हो चुकी होगी। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है। जिसका लाभ छोटे किसानों को मिलता है। इससे किसान ब्याज के बोझ से बच जाते हैं, इस तरह यह केंद्र सरकार की एक कल्याणकारी योजना है।