आइए जानते है कौन सी है वह 3 सबसे सफल लोन योजनाएं (Loan Scheme)? एवं इनका लाभ लेने के लिए क्या है पात्रता शर्तें एवं आवेदन की प्रक्रिया…
Loan Scheme | आज के दौर में पैसों की जरूरत किसे नहीं है? पैसों की तंगी के चलते कई व्यक्ति अपना काम या व्यापार नहीं शुरू कर पाते है।
ऐसे में लोन योजनाओं से सरकार उनकी मदद करती है। देशभर में विभिन्न प्रकार की लोन योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें से हम आपके लिए 3 सबसे सफल लोन योजनाओं की जानकारी लेकर आए है।
यहां हम बात करेंगे ऐसी लोन योजनाओं के बारे में जिनसे किसानों एवं आमजनता को अधिकतम 1 करोड़ रूपये तक का लोन मिल सकता है।
3 लोन योजनाओं में सबसे ऊपर बात करेंगे स्टैंड अप इंडिया योजना, फिर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना और अंत में पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में। तो आइए जानते है इन योजनाओं (Loan Scheme) की पात्रता शर्तें एवं आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी….
1. स्टैंड अप इंडिया योजना : महिला, एससी-एसटी को 1 करोड़ तक लोन
Loan Scheme | महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टैंडअप इंडिया एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत महिला और एससी/एसटी वर्ग के उद्यमी 10 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए तक के लोन ले सकते हैं।
ये लोन मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज, कृषि से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए दिए जाते हैं। यह कर्ज 18 महीनों की अधिकतम मोरटोरियम पीरियड के साथ 7 वर्षों में चुकाया जा सकता है।
सिर्फ ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के लिए, यानी पहली बार बिजनेस शुरू करने वाले ही कर सकते हैं आवेदन : यह स्कीम केवल ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स (पहली बार बिजनेस ) के लिए है। गैर व्यक्तिगत उद्यम में न्यूनतम 51% नियंत्रण और हिस्सेदारी या तो महिला आवेदक या एसी/एसटी कैटेगरी के किसी व्यक्ति के पास होनी चाहिए। : Loan Scheme
सिडबी का वेब पोर्टल प्रशिक्षण, कौशल विकास, सलाह, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, आवेदन भरने, वर्क शेड / उपयोगिता सहायता सेवाओं, अनुदान, योजनाओं में कार्यरत एजेंसियों के नेटवर्क के जरिये मदद करता है। लोन लेने वाले की सुविधा के लिए रुपे डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा।
स्टैंड अप इंडिया योजना की पात्रता एवं शर्तें | Loan Scheme
आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का बकायेदार नहीं होना चाहिए। आवेदक उद्यमी होना चाहिए।
यदि आवेदक पुरुष है, तो वह एससी या एसटी वर्ग से होना चाहिए। आवेदक का किसी भी बैंक या एनबीएसी में डिफॉल्ट रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
कहां एवं कैसे करें आवेदन
Loan Scheme | आप अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच में अप्लाई कर सकते हैं। जिले के लिए लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं। पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं: वेबसाइट www.standupmitra.in पर जाएं।
बिजनेस कहां शुरू करना है, इसका (लोकेशन) विवरण दर्ज करें। बताएं कि क्या आपके पास 51% या इससे अधिक हिस्सेदारी है। अपने पिछले बिजनेस अनुभव और अवधि की जानकारी दर्ज करें।
अगर आपको हैंड होल्डिंग एजेंसी से अतिरिक्त सहायता की जरूरत है तो ये भी बताएं। उद्यम का नाम और मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन सहित सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। : Loan Scheme
अपना रजिस्ट्रेशन फाइनल करने के लिए ‘रजिस्टर करें’ बटन पर क्लिक करें। बिजनेस और वित्तीय सवालों के जवाब दें। इसके बाद, आपको ‘ट्रेनी बोरोअर’ या ‘रेडी बोरोअर’ के रूप में क्लासिफाई किया जाएगा।
अब तक 60 हजार करोड़ का लोन मंजूर स्टैंडअप स्कीम के तहत अब तक कुल 2,90,796 आवेदन मिल चुके हैं। इसमें से 2,66,952 आवेदनों पर 60,415 करोड़ रुपए के लोन मंजूर भी किए गए हैं।
2. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना : बिना किसी गारंटी 20 लाख रुपए तक लोन
Loan Scheme | छोटे कारोबारियों, दुकानदारों या छोटे स्तर पर काम शुरू करने वाले नए उद्यमियों या स्थापित व्यापारियों की मदद के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना शुरू की गई थी। इसमें बिना किसी गारंटी 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
चुकाने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है। अब होमस्टे के लिए भी कर्ज ले सकते हैं। जिस बिजनेस के लिए लोन लेना है, उसका प्लान होना चाहिए।
इस योजना के तहत किसी प्रकार की सब्सिडी नहीं मिलती है। साइबर अपराधी कम ब्याज सब्सिडी का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। ऐसे में जानें मुद्रा लोन कहां और कैसे मिलता है। जानें Loan Scheme प्रक्रिया ? :
जरूरत मुताबिक तीन तरह के लोन ले सकते हैं :-
1. शिशु लोन : इस स्कीम के तहत अधिकतम 50 हजार रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। ये स्कीम उन लोगों के लिए है, जो बुटीक जैसे घरेलू बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं और जिन्हें फिलहाल कम फंड की जरूरत है।
2. किशोर लोन : इस स्कीम के तहत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। ये स्कीम उन लोगों के लिए है, जो पहले ही बिजनेस शुरू कर चुके हैं, पर उसे विस्तार देने के लिए और फंड की जरूरत महसूस कर रहे हैं। : Loan Scheme
3. तरुण और तरुण+ : तरुण स्कीम के तहत 5 से 10 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं। तरुण प्लस में 10 से 20 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। तरुण प्लस उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने तरुण स्कीम का लोन सफलतापूर्वक चुकाया है।
लोन लेने के लिए आधार, पैन और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। नजदीकी बैंक या एनबीएफसी से संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ब्याज दर न्यूनतम सालाना 9.30 फीसदी से शुरू : मुद्रा लोन योजना की ब्याज दर न्यूनतम 9.30% से शुरू होती है। हालांकि वास्तविक दरें बैंक या लोन देने वाली अन्य संस्थाओं पर निर्भर करती हैं। बिजनेस प्लान और इस लोन के लिए आवेदन करने वाले उद्यमी का क्रेडिट रिकॉर्ड किस तरह का है, यह ब्याज दर तय करने में बड़ी भूमिका निभाता है। : Loan Scheme
मुद्रा लोन स्कीम के तहत इन्हें मिलता है कर्ज : मैन्युफैक्चरिंग, बिजनेस, रिटेल स्टोर खोलने, सर्विस सेक्टर के सभी छोटे उद्यमी इस स्कीम के तहत लोन से पूंजी जुटा सकते हैं। हालिया बजट में इसमें ‘होम स्टे’ भी जोड़ दिया गया है। सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस, आर्किटेक्ट, हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स जैसे पेशेवर भी इस स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Loan Scheme | मुद्रा लोन की अधिकारिक वेबसाइट http://www.mudra.org.in/ पर जाएं। जिस कैटेगरी के तहत लोन लेना है, उसे चुनें।
एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें। फार्म को सही तरीके से भरकर सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करें।
इस फॉर्म को नजदीकी बैंक या माइक्रोफाइनेंस ब्रांच में जाकर जमा करें। सारे डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद लोन अप्रूव हो जाएगा। इस प्रक्रिया में 15 दिन तक लग सकते हैं।
हेल्प लाइन नंबर 18001801111 और 1800110001 पर फोन करें। : Loan Scheme
3. पीएम विश्वकर्मा योजना : बिना गारंटी 5% ब्याज पर ₹3 लाख तक लोन
देश के छोटे कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक अहम कदम है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) द्वारा संचालित यह योजना 18 व्यवसायों को कवर करती है, जिसमें लाभार्थियों को 4 साल की अवधि के लिए 3 लाख तक का बिना गारंटी वाला कर्ज दिया जाता है। ब्याज दर महज 5% है। : Loan Scheme
रोज 500 के स्टाइपेंड के साथ 7 दिन ट्रेनिंग भी : यदि आप योजना से जुड़ते हैं तो 5-7 दिन (40 घंटे) की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है। इच्छुक व्यक्ति 15 दिन (200 घंटे) की एडवांस ट्रेनिंग के लिए भी एनरोल करवा सकते हैं। जब तक ट्रेनिंग चलती है तब तक रोज ₹500 का स्टाइपेंड।
टूल किट के लिए 15 हजार रुपए की मदद भी : आप टूलकिट खरीद सकें इसके लिए 15 हजार रुपए की सहायता भी दी जाती है। लाभार्थी को प्रति माह 100 लेनदेन तक हर डिजिटल लेनदेन पर 1 रुपया मिलता है।
18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोग हैं पात्र : बढ़ई, नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, टूल किट निर्माता, राज मिस्त्री, मोची/ जूता कारीगर, नाई, धोबी, दर्जी, टोकरी/चटाई / झाड़, गुड़िया और अन्य खिलौना, फूल-माला, फिशिंग नेट बनाने वाले आवेदन कर सकते हैं। : Loan Scheme
पहले चरण में 1 लाख, दूसरे में 2 लाख रुपए : कारीगरों को पहले चरण में 18 माह के लिए 1 लाख रुपए का लोन मिलता है। इस चुकाने के बाद दूसरे चरण में ₹2 लाख तक लोन मिलता है। अवधि 30 माह।
योजना की पात्रता एवं शर्तें :-
आवेदक योजना के तहत लिस्टेड 18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए। आवेदक बीते 5 वर्ष में पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि या मुद्रा जैसी योजना से लाभान्वित नहीं होना चाहिए।
परिवार से एक सदस्य (पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों सहित) आवेदन कर सकता है। केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी, उनके पति/पत्नी और अविवाहित बच्चे योजना के पात्र नहीं हैं। : Loan Scheme
कहां एवं कैसे करें आवेदन
इच्छुक कारीगर, शिल्पकार pmvishwakarma.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल वेरिफिकेशन, आधार ई-केवाईसी पूरा करने के लिए नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाना होगा रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपना पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आईडी व सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।