नीलगाय से परेशान किसानों को खेत के किनारे ये पौधा जरूर लगाना चाहिए। इससे खेत में लगी फसल जंगली जानवरों से सुरक्षित रहती है तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।
खेत से कोसों दूर रहेंगे जानवर
अक्सर खेत में जंगली जानवरों का बहुत आतंक मचा हुआ होता है जिससे किसान बहुत परेशान हो जाते है किसानों की इस समस्या को खत्म करने के लिए आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे जो नीलगाय समेत जंगली सूअर को भी खेत के आस पास नहीं भटकने देगा ये पौधा न सेवन जानवरों को भागने में काम आएगा बल्कि इस पौधे में लगे फूल बेचकर किसान बहुत जबरदस्त कमाई भी कर सकते है तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।

नीलगाय से तंग किसान खेत के किनारे लगाएं ये पौधा
खेत के किनारे या चारों तरफ लगाने के लिए हम आपको सूरजमुखी के पौधे के बारे में बता रहे है सूरजमुखी के फूल की खुशबू नीलगाय और कई जानवरों को पसंद नहीं होती है जिससे जानवर खेत के आस पास नहीं रहते है और ऐसे में खेत में लगी फसल जानवरों से सुरक्षित रहती है। इसके अलावा किसान इसके फूलों से बहुत जबरदत्स कमाई भी कर सकते है क्योकि इसके फूल की डिमांड बाजार में बहुत होती है और सूरजमुखी का तेल भी बाजार में खूब बिकता है।
सूरजमुखी से कमाई
सूरजमुखी के फूल बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में डिमांडिंग होते है सूरजमुखी के फूल को किसान बेच कर बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है सूरजमुखी के फूल बाजार में 4 हजार से 5 हजार रूपए प्रति क्विंटल के आसपास की कीमत पर बिकते है। सूरजमुखी के पौधे को खेत के किनारे जरूर लगाना चाहिए जिससे किसानों को दोतरफा फायदा होता है।