हर घर में खाना बनाने के लिए तेल का इस्तेमाल किया जाता है, ब्रेकफास्ट हो या फिर लंच तेल के बिना कुछ भी बना पाना नामुनकिन हो जाता है इस दौरान लोगो के मन में यह दुविधा कसर बनी रहती है खाना बनाने के बाद में कढ़ाई में बचे हुए तेल का क्या करना चाहिए। कुछ लोग ऐसे होते है जो इसे दुबारा खाने बनाने के लिए इस्तेमाल कर लेते है लेकिन यह अनहेल्दी प्रक्रिया है आपको बता दे, ये ऐसा करने से हार्ट डिजीज, ब्रेन स्ट्रोक, लीवर फेलियर, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम बढ़ा देता है। ऐसे में आज हम को बताने जा रहे है कि किचन में बचे हुए तेल को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते है ?
जंग को करता है दूर
यदि खाना बनाने के बाद में कढ़ाई में तेल बच जाता है तो आप इस तेल का इस्तेमाल दरवाजो के हुक्स या किलों पर कर सकते है ऐसा करने से आपके दरवाजो के हुक्स में जंग नहीं आती है और इससे दीपक भी जला सकते है जो बत्ती जाने या फिर मच्छरों को भगाने में भी काम आएगा।
गार्डनिंग में यूज
किचन का बचा तेल आपके होम गार्डन में भी काम आ सकता है। कई बार पेड़ पौधों के आसपास कीड़े-मकोड़े घूमने लगते हैं। ऐसे में उन पौधों के पास एक बाउल में भरकर ये तेल रख दें। इससे कीड़ें आपके पौधे के पास नहीं फटकेंगे और आपका गार्डन हरा भरा रहेगा।
अचार बना सकती हैं
अचार डालनें में भी कढ़ाई में बचा ये तेल से आप अचार तैयार कर सकती हैं। इससे आपका तेल भी वेस्ट नहीं जाएगा और आपका फेवरेट अचार भी बढ़िया बनेगा। तो देखा कैसे खराब लगने वाला ये तेल किचन के बाहर भी बड़े-बड़े काम निपटा सकता है।