हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल गेमर्स से बातचीत की है, यह लोग ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, पीएम मोदी नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से मुलाकात करने के लिए पहुंचे है ये सोशल मीडिया के ऊपर काफी फेमस हो चुके है। तो आइए जान लेते है इनमें गेमिंग इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों, गेमिंग-गैंबलिंग में अंतर और इससे जुड़े विषयों के बारे में जान लेते है।
अनिमेश अग्रवाल
पीएम मोदी से खास मुलाक़ात के दौरान अनिमेश अग्रवाल ने बताया कि वह 8bit_thug के नाम के हैंडल से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। यूट्यूब पर 10.5 लाख से ज्यादा उनके सब्सक्राइबर है। इंस्टाग्राम पर 83.7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
नमन माथुर
नमन माथुर सोशल मीडिया पर Mortal नाम के हैंडल से मौजूद है। उनके यूट्यूब पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। वह साल 2013 से सोशल मीडिया पर एक्टिव है।
मिथिलेश पाटणकर
मिथिलेश पाटणकर सोशल मीडिया पर mythpat नाम से हैं। यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स 1.46 करोड़ है, और उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 34 लाख से ज्यादा है। आपको बता दें कि मिथिलेश Intel Gaming के ब्रांड एंबेसडर हैं।
पायल धारे
payal का इंस्टाग्राम पर payalgamingg का पेज है उनके इंस्टाग्राम पर 31 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स है, ट्यूब पर उनके 36.9 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी से मिलने वाली एकमात्र महिला गेमर है।
अंशु बिष्ट
अंशु के इंस्टाग्राम पर 17 लाख फॉलोवर्स है। वहीं यूट्यूब पर 38 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट gamerfleetog के नाम से है।
गणेश गंगाधर
गणेश गंगाधर के इंस्टाग्राम पर 57.5 हजार है। इसके साथ ही यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा है। इनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर skrossi के नाम से जाना जाता है।