हुंडई और किआ,दोनों एक ही ग्रुप का हिस्सा है।दोनों की कारो में पार्ट शेयरिंग भी होती है।क्रेटा और सेल्टोस के साथ भी ऐसा ही है।इनके लुक्स अलग है।लेकिन बेसिकली ये दोनों लगभग समान कारे है।अब दोनों कारो का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में आ चूका है।तो आइए जानते है इनकी कीमत,फीचर्स और स्पेस्फिकेशन के बारे में।
डायमेंशन
किआ सेल्टोस की लंबाई 4365 mm,चौड़ाई 1800 mm,उचाई 1645 mm और व्हीलबेस 1645 mm है।वही हुंडई क्रेटा की लंबाई 4330 mm ,चौड़ाई 1790mm ,उचाई 1635 mm और व्हीलबेस 1635 mm है।दोनों एसयूवी के डायमेंशन लगभग एक जैसे है।यह दोनों एक ही प्लेटफार्म पर बेस्ड है।
किआ सेल्टोस के टॉप स्पेक एक्स लाइन वेरिएंट में 18 इंच का बड़े अलॉय व्हील मिलते है ,जबकि नई हुंडई क्रेटा के टॉप स्पेक SX 0 ट्रिम में 17 इंच के छोटे अलॉय व्हील मिलते है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो क्रेटा और सेल्टोस दोनों ही लोडेड कार है।दोनों में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स ,10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट ,10.25 इंच पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले ,वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले,कनेक्टेड कार तक ,पैनोरमिक सनरूफ,360 डिग्री कैमरा ,वेल्टीलेटेड फ्रंट सीट्स,8 स्पीकर बॉस ऑडियो सिस्टम जैसे कई फीचर्स है।क्रेटा में एलईडी हेडलाइट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरप्ल मिलते है जबकि सेल्टोस एलईडी डीआरएल है लेकिन वह कनेक्टेड नहीं है।
नई क्रेटा की तुलना में सेल्टोस को टॉप स्पेक एक्स लाइन ट्रिम में हेड आप डिस्प्ले मिलती है।सेफ्टी के लिए क्रेटा और सेल्टोस दोनों में स्टेंडर्ड फिटमेंट के रूप में 6 एयरबैग,इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते है।दोनों एसयूवी में हाई वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और लेल 1 ADAS सुइट्स शामिल है।
इंजन और माइलेज
दोनों के समान इंजन ऑप्शन है,जो 1.5 लीटर पेट्रोल,1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल है।इसमें 6 स्पीड मेनुअल,सीवीटी गियरबॉक्स,6 स्पीड आईएमटी,7 स्पीड डिसिटी और 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।सेल्टोस में 17 km से 20.km तक माइलेज मिलेगा जबकि क्रेटा में 17.4 km से 21.8km तक माइलेज मिलेगा।
कीमत
नई क्रेटा की कीमत 11 लाख रूपये से 20 लाख रूपये एक्स शोरूम तक है।वही सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रूपये से 10.30 लाख रूपये एक्स शोरूम तक है।