सरकारी की और से महिलाओ के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाए चलाई जा रही है जिनका फायदा उन्हें मिल रहा है।इसी कड़ी में प्रदेश की महिलाओ के लिए सस्ती कीमत पर रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए जा रहे है।इस योजना के तहत पात्र महिलाओ को 450 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।इसकी शुरुआत एक जनवरी 2024 से हो चुकी है।लेकिन इससे लिए शर्त यह है की आपका रसोई गैस कनेक्शन पीएम उज्ज्वला योजना के तहत लिया गया है।
उज्व्वल योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद महिलाओ को धुआँ रहित खाना पकाने के लिए रसोई सब्सिडी पर गैस कनेक्शन उपलब्ध है। इसके अलावा अब इन लाभार्थी महिलाओ को आधी कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।इस तरह राज्य सरकार महिलाओ को 903 रूपये की कीमत का सिलेंडर 450 रूपये में उपलब्ध करा रही है।इसके लिए पात्र महिलाओ के खाते में सब्सिडी की राशि सरकार की और से ट्रांसफर की जाएगी।ऐसे में यह भी जान लेना जरुरी है की किन महिलाओ को रसोई गैस पर ससीडी का फायदा मिल पाएगा।
किन महिलाओ को मिलेगा 450 रूपये में गैस सिलेंडर
आपको बता दे की मुख्यंमंत्री की घोषणा एक जनवरी 2024 से उज्व्वला योजना से जुड़े परिवारों व कुछ चुनिंदा बीपीएल परिवारों को 540 रुपए की सस्ती दर पर रसोई गैस उपलब्ध कराया जाएगा।इस योजना में राज्य की पीएम उज्ज्वला योजना धारक व बीपीएल परिवार की महिलाओ को 450 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।इस योजना में पात्र महिलाओ को 300 रूपये की सब्सीड पहले से मिल रही है।अब उन्हें 150 रूपये की सब्सिडी राज्य सरकार की और दी जाएगी।
किन महिलाओ को पात्र होते हुए भी नहीं मिल पाएगा योजना का लाभ
जिन महिलाओ के पास पीएम उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन है और अभी तक उन्होंने E KYC नहीं कराई है तो उन्हें 450 रूपये में सिलेंडर नहीं मिल पाएगा।इस तरह बीपीएल परिवार के लाभार्थियों को भी योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा।ऐसे में दोनों लाभर्थियो को E KYC करना जरुरी है।
EKYC के लिए जरुरी दस्तवाजे
गैस सिलेंडर उपभोक्ता का आधार कार्ड,उपभोक्ता की बैंक पासबुक की कॉपी,गैस एजेंसी द्वारा जारी सिलेंडर की पासबुक ,इन महिलाओ को नहीं मिलेगा 450 रूपये में सिलेंडर जिन महिलाओ के पास उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन नहीं है,उन्हें इस योजना का फायदा नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा 18 साल से कम उम्र की महिलाओ।
महिला के परिवार की सालाना आय 2.५० लाख रूपये से ज्यादा है तो इसका फायदा नहीं मिलेगा।अगर महिला के परिवार राशन कार्ड में पहले से गैस कनेक्शन है तो उसे योजना का लाभ मिलेगा।पात्र लाभार्थियों परिवार में अगर दो रसोई कनेक्शन है तो उसमे से एक पर ही योजना का फायदा मिलेगा।योजना का फायदा आईडब्ल्यूएस,एसटी।ओबीसी वर्ग महिलाओ को मिलेगा।