इंडियन प्रीमियम लीग के 17 वे सीजन के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना हैदराबाद से हुआ।टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उत्तरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही।ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में कोलकाता नैट राइडर्स ने चार रनो से जित हासिल की।इस मैच में केकेआर ने एसआरएच को जित के लिए 209 रनो का टारगेट दीया था,जिसका पीछा करने उत्तरी सनराइजर्स हैदराबाद साथ विकेट पर 204 रन ही बना सकीय।सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासें ने 29 गेंदों पर 63 रन बनाए।
आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जित के लिए 13 रन बनाने थे।हर्षित राणा के उस ओवर की पहली गेंद पर क्लासें ने छक्का लगाया।फिर अगली गेंद पर एक रन बना इसके बाद तीसर गेंद ने शाहबाज अहमद को आउट कर दिया। अब तीन गेंद में 6 रन बनाने थे। चौथे गेंद पर जनसेन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक क्लासें को दे दी।क्लासें पांचवी गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में सयुश शर्मा के हाथो लपके हुए।अब काहिरी गेंद पर पांच रन बनाने थे,लेकिन कमिंस सिग्नल तक नहीं ले पाए।
कोकलता नाईट VS सनराइजर्स हैदराबाद
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और उसने 51 रनो पर चार विकेट गवा दिए थे।सुनीं नरेन् 2 रन बनकर रन आउट हुए।वही वेंकटेश अय्यर 7 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर 0 पर टी नटराजन ने पवेलियन भेजा। जबकि उपकप्तान नितीश राणा स्पिनर मयंक मार्कडेय का शिकार हुए।