Mandi Bhav : मानसून के इस सीजन में भी मंडियों में फसलों की आवक जारी है। देश के अलग-अलग राज्यों की मंडियों में कई फसलों की कीमतों में तगड़ा बदलाव हुआ है। फसलों के नए दामों को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी हुआ है जिसके माध्यम से पता चला है कि चने और गेहूं के दाम में इजाफा हुआ है। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं खाद्य तेलों के क्या है ताजा भाव।
देशभर की मंडियों में फसलों की कीमतों को लेकर बड़ा फेरबदल हुआ है। देश भर की मंडियों में इन दिनों भी फसलों की आवक (arrival of crops) काफी ज्यादा है। बात करें भामाशाह मंडी की तो बीते कल यहां कुल फसलों की आवक लगभग 30000 कट्टे रही।
मंडी के भाव की बात कर तो यहां कहीं फसलों की कीमतों में तेजी (rise in crop prices) रही वहीं कई फसलों के दामों में गिरावट भी नजर आई। बीते कल यहां सोयाबीन 50 रुपए तेज रही, वहीं गेहूं 25 रुपए तेज रहने के साथ चना 50 रुपए तेज देखा गया। मैथी 50 रुपए प्रति क्विंटल गिरावट पर रही।
लहसुन की आवक तकीरबन 3000 कट्टे रही। भाव की बात करें तों 2000 से 8800 के बीच रहे। बॉक्स पेकिंग 4000 से 9200 रहा। सोयाबीन रिफाइंड तेलों की कीमत (soybean refined oil price) की बात करें तो किराना बाजार में लूज रिफाइंड बढ़ने से इनकी कीमत में 40 रुपए प्रति टिन का इजाफा देखा गया।
ताजा मंडी भाव की बात करी जाएं तो….
गेंहू के भाव (wheat prices) 2571 से बढ़कर 2771 तक हो गई है। धान सुगंधा की कीमत 2200 से लेकर 2551 तक पहुंची है। धान (1847) की कीमत 2600 से लेकर 2800 के बीच है, जबकि धान (1509) 2200 से लेकर 2851 तक बिक रहा है। धान (1718) के भाव 3000 से लेकर 3500 तक है। पूसा धान की कीमत (latest market price) 2700 से लेकर 3151 तक पहुंची है।
सोयाबीन के भाव (soybean prices) की बात करें तो 4000 से 4781 के बीच रही है। सरसों की कीमत 6400 से 6900 तक पहुंची है। अलसी (फ्लैक्स सीड) की कीमत 6800 से लेकर 7400 तक है। शंकर ज्वार 2200 से 2700 की कीमत पर बिक रही है, जबकि सफेद ज्वार की कीमत 2800 से लेकर 4000 तक है। बाजरे की कीमत 2000 से 2300 के बीच है। मक्का (कॉर्न) की कीमत 2000 से लेकर 2200 तक हो गई है, और जौ का नया माल 2000 से 2200 के बीच बिक रहा है।
तिल्ली की कीमत (price of spleen) 7000 से लेकर 9100 तक हो गई है। मैथी के भाव 3800 से लेकर 4750 तक है। कलौंजी की कीमत 16000 से लेकर 20000 तक पहुंची है। नए सूखे बादामी धनिए की कीमत 6000 से लेकर 7000 तक है, जबकि नए ईगल किस्म के धनिए की कीमत 6500 से 7200 तक है। मूंग की कीमत की बात की जाएं तो 6500 से लेकर 7100 के बीच बनी हुई है।
पुराने उड़द के दामों (old urad prices) का जिक्र करें तो 4000 से लेकर 6000 तक है, जबकि नए उड़द के भाव 6500 के बीच है। देशी चना की कीमत 5200 से 5751 तक है, जबकि मौसमी चना की कीमत 5000 से लेकर 5700 पहुंची है। पेप्सी किस्म का चना 5000 से 5800 तक बिक रहा है।
खाद्य तेल के भाव की बात करें तों…
15 किलो प्रति टिन के हिसाब से सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2225 रुपए, चंबल 2195 रुपए, सदाबहार 2115 रुपए, लोकल रिफाइंड 1960 रुपए , दीप ज्योति 2130 रुपए, सरसों स्वास्तिक 2820 रुपए और अलसी 2360 रुपए प्रति टिन मिल रहे हैं।
मूंगफली का तेल-
ट्रक 2815 रुपए , कोटा स्वास्तिक 2380 रुपए , सोना सिक्का 2630रुपए , और कटारिया गोल्ड 2390 रुपए प्रति टिन उपलब्ध हैं।
वनस्पति घी-
स्कूटर 1840 रुपए और अशोका 1840 रुपए प्रति टिन के भाव पर मिल रहे हैं।
चीनी की कीमत-
क्विंटल के हिसाब से 4340 रुपए से 4360रुपए तक के भाव हैं।
देसी घी के भाव कुछ इस प्रकार है-
मिल्क फूड 8880 रुपए , कोटा फ्रेश 8700रुपए , पारस 8950 रुपए , नोवा 8900 रुपए , अमूल रुपए 9400, सरस रुपए 9400 और मधुसूदन रुपए 9280 प्रति टिन बिक (price of desi ghee) रहे हैं।
चावल और दालों की कीमत देखें तो…
बासमती चावल (price of rice) 7000 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग दाल 8000 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग मोगर 9000 से 9500 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द दाल 8000 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल, और तुअर दाल 8000 से 10800 रुपए प्रति क्विंटल के बीच मिल रहे हैं।
सोने और चांदी की कीमत
सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत (Gold And Silver Rates) की बात करें तो सोने और चांदी दोनों कें दाम आज गिरे है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 50 रुपये गिरकर 101500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 1,15,000 रुपये प्रति किलो रही।
(नोट: वाराणसी के सर्राफा बाजार के अनुसार)