Mandi Bhav : सीजन के शुरूआत में गेहूं की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब जिन किसानों ने गेहूं का स्टॉक किया हुआ है। उनके लिए राहत की खबर है। अब गेहूं के भाव बढ़ने लगे हैं। चलिए जानते हैं मंडियों में क्या रहा गेहूं, चना और सोयाबीन का रेट –
गेहूं की कीमतों में गिरावट के बाद अब अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में दूसरी बार बढ़ौतरी देखने को मिली है। जिन किसानों ने गेहूं का स्टॉक किया है उनके चेहरे पर खुशी आई है। किसान अधिक रेट पर गेहूं की बिक्री कर मुनाफा कमा रहे हैं। इस महीने में दूसरी बार गेहूं में तेजी आई है।
राजस्थान की भामाशाहमंडी मंडी में गेहूं के दाम (wheat prices) फिर से बढ़ गए हैं। गुरूवार यानी 7 अगस्त को मंडी में सभी कृषि जिंसों की आवक करीब 40,000 कट्टे रही है। गेहूं की कीमतों में 20 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। वहीं सोयाबीन और चने की कीमतों की बात करें तो दोनों ही दलहन में 50 – 50 रुपये की बढ़ौतरी हुई है। सरसों (sarso rate) में रिकॉर्ड तेजी के बाद 1000 रुपये की गिरावट आई है।
चने के भाव में उतार चढ़ाव जारी-
चने के भाव में इन दिनों उतार चढ़ाव चल रहा है। कुछ दिन पहले तक स्थिर रहने वाले चने के भाव (chane ka bhav) अब बदलते रहते हैं। इस समय प्रति क्विंटल देशी चना 4913 से लेकर 5348 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। चना पेप्सी (chana pepsi ka rate) 5018 से लेकर 5356 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। चना मौसमी की बात करें तो यह 5017 से लेकर 5352 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
धान का अब इतना है रेट –
अलग मंडियों में इस समय धान पूसा का रेट (peddy price today) 2712 से 3019 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। धान सुगन्धान 2218 से लेकर 2567, धान (1847) 2608 से 2909, धान (1509) 2208 से लेकर 2809, धान (1885) 3005 से लेकर 3311 रुपये (dhan ka rate) प्रति क्विंटल पहुंच गया है। धान (1718) का रेट अब 3014 से लेकर 3368 रुपये क्विंटल हो गया है।
खाद्य तेलों के दाम –
खाद्य तेलों (edible oil rate) में कम ही हलचल दिखी है। सरसों स्वास्तिक का रेट अब 2691 रुपये प्रति टिन (15kg) हो गया है। सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का रेट (Refined Fortune Rate) 2179 रुपये प्रति 15 किलोग्राम टिन है। वहंी अलसी 2305 रुपए प्रति टिन हो चुका है।
चावल-दाल के दाम –
दालों में मूंग मोगर का रेट इस समय 9009 से लेकर 9508 रुपये प्रति क्विंटल है। बासमती चावल (basmati chawal ka rate) 7011 से लेकर 8511 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है। मूंग दाल का भाव (moong daal price) अब 8008-8509 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। उड़द दाल में भी तेजी आई है। यह 8014 से लेकर 9009, उड़द मोगर 9006-10508, चना दाल (chana daal rate) 6506-6809, तुअर दाल 8008 रुपये से लेकर 10809 रुपये प्रति क्विंटल और मसूर दाल 7007 रुपये से लेकर 7507 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।