Mandi Bhav Today : देश के अलग अलग राज्यों की मंडियों में कई फसलों के रेट में तगड़ा फेरबदल हुआ है। खासकर गेहूं (wheat price today), सोयाबीन और चने के दामों में तो भारी उथल पुथल हुई है। सरसों के रेट (sarso ka rate) भी अब अधिकतर राज्यों में बदल गए हैं। इस उठापटक के बीच मंडियों में इनकी खरीद फरोख्त पर भी असर देखने को मिल रहा है। आइये जानते हैं अब किसका कितना हो गया है रेट।
गेहूं, चना और सरसों के दामों में पिछले कई दिनों से स्थिरता देखी जा रही थी, अब इनके भाव में अचानक उलटफेर हो गया है। इस उथल पुथल के साथ ही सोयाबीन का भाव (soyabean ka bhav) भी बदला है। कई दिनों से चल रहे उतार चढ़ाव के बाद गेहूं, सोयाबीन व चने सहित सरसों के दामों (musturd price today) में भी तगड़ा बदलाव आया है। भाव में बदलाव से किसान भी अनिर्णय की स्थिति में हो गए हैं। मंडियों में व्यापारिक गतिविधियां भी भाव में तगड़े बदलाव के कारण प्रभावित हुई हैं। हालांकि खाद्य तेलों के भावों (edible oil price) में कम ही हलचल देखने को मिली है।
गेहूं व सरसों का ताजा भाव-
अब एक ही दिन में गेहूं के भाव (gehu ka bhav 10 august) में प्रति क्विंटल के हिसाब से करीब 140 रुपये की तेजी देखी गई है। इससे गेहूं का भाव (wheat rate today) 2570 रुपये से सीधा 2710 रुपये क्विंटल हो गया है। सरसों के भाव में 500 रुपये तक का उछाल आने से रेट 6420 से सीधा 6920 रुपये क्विंटल हो गया है।
सोयाबीन और चने का ताजा रेट-
सोयाबीन का रेट (soyabean ka rate) अब तेजी के बाद 4010 से लेकर 4710 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। चने के रेट भी अब कुछ बदल गए हैं। देशी चने का रेट (chna price today) 5200 से 5808, चना मौसमी 5008 से लेकर 5807, चना पेप्सी का रेट 5007 से लेकर 5858 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
धान व अन्य फसलों के दाम-
धान की अलग अलग वैराइटी के अनुसार भाव में बदलाव आया है। धान सुगन्धा का रेट (peddy price today) 2220 से लेकर 2560 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं, धान (1847) 2607 से 2806 रुपये क्विंटल, धान (1718) 3008 से 3574, धान पूसा 2707 से 3158 और धान (1509) 2207 से 2858 रुपये क्विंटल हो गया है। अलसी का रेट (alsi ka rate) 6008 से 7009, ज्वार शंकर 2208 से 2707, ज्वार सफेद 2805 से 4007, बाजरा 2008 से 2310, मक्का 2010 से 2212 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।
मूंग-मैथी व जौ के रेट-
मैथी के दाम अब 3806 से लेकर 4807 रुपये क्विंटल पहुंच गए हैं। मूंग 6512 से लेकर 7111 रुपये (moon ka bhav), उड़द पुराना 4008 से 6008, उड़द नया 5507 से 6509 रुपये क्विंटल बिक रहा है। कलौंजी का भाव 16007 से 20008 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। धनिया नया सूखा बादामी 6007 से लेकर 7008, धनिया नया ईगल 6505 से 7207, जौ नया 2004 से 2220 रुपये (jau ka rate) प्रति क्विंटल हो गया है।
खाद्य तेलों के ताजा दाम –
खाद्य तेलों के भाव (edible oil price today) में कई दिनों बाद उथल पुथल दिखी है। आज सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का भाव 2192 रुपये प्रति 15 किलोग्राम वाला टिन हो गया है। इसके अलावा चंबल का रेट 2175, दीप ज्योति 2098, सरसों स्वास्तिक 2827 (sarso oil price), अलसी 2315 रुपए प्रति टिन हो गया है। इसके अलावा सदाबहार 2078, लोकल रिफाइंड का रेट 1945 रुपये प्रति टिन हो गया है।
मूंगफली तेल और वनस्पति घी का भाव-
मूंगफली में कोटा स्वास्तिक का रेट 2396 रुपये (moongfali tel ka rate) प्रति टिन व सोना सिक्का 2666, कटारिया गोल्ड 2394 तो ट्रक का रेट 2812 रुपए प्रति टिन हो गया है। वनस्पति घी (Vegetable Ghee ka rate) में स्कूटर का रेट 1814 और अशोका का रेट 1816 रुपए प्रतिटिन पहुंच गया है।
दाल-चावल का भाव –
दाल-चावल के भाव (daal chawal ka bhav) में भी बदलाव देखा गया है। इस समय बासमती चावल 7005 से लेकर 8510 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। वहीं मूंग दाल (moon daal ka rate) 8008 से लेकर 8505 रुपये, मूंग मोगर 9007-9509, उड़द मोगर 9012-10511, मसूर दाल 7007-7508 रुपये, उड़द दाल 8007-9008, तुअर दाल 8008-10810 रुपये क्विंटल तो चना दाल (chna daal ka rate) 7010 से लेकर 7212 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।
देसी घी व चीनी का भाव-
देसी घी सहित चीनी के भाव (sugar price today) भी अब बदल गए हैं। देसी घी में मिल्क फूड 8890 रुपये, नोवा 8908, अमूल 9407, सरस 9404, कोटा फ्रेश 8708, पारस 8955 रुपये तो मधुसूदन 9285 रुपए (desi ghee ka bhav) प्रति 15 किलोग्राम वाला टिन हो गए हैं। चीनी का भाव (sugar rate today) इस समय 4335 रुपये क्विंटल से लेकर 4388 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।