Mandi Bhav : देशभर में चारों तरफ बरसात का माहौल बना हुआ है। बरसात के इस सीजन में भी मंडियों में फसलों की आवक लगातार जारी है। फसलों के दामों की बात करें तो उनमें भी काफी उतार-चढ़ाव का दौर चला हुआ है। धान की कीमतों में तगड़ी तेजी देखी जा रही है वही गेहूं भी MSP पर जा चुका है। चलिए खबर के माध्यम से चेक करते हैं मंडियों में फसलों के क्या चल रहे हैं ताजा भाव।
ऑफ सीजन के इस समय में भी मंडियों में फसलों की आवक लगातार जारी है। वही बदल रहे मौसम के मिजाज के साथ फसलों की कीमतों (aaj ka mandi bhav) में भी लगातार उतार चढ़ाव का दौर चला हुआ है। कोई फसलों के दामों में गिरावट आई है तो वहीं कई फसलों के दाम रॉकेट की स्पीड पकड़ रहे हैं। धान की कीमतों में भी काफी इजाफा देखा गया है वहीं गेहूं भी MSP के पार पहुंच गया है। चलिए खबर के माध्यम से आपको बताते हैं फसलों के क्या चल रहे हैं (latest mandi bhav) ताजा दाम।
बात की जाए भामाशाह मंडी की तो वहां भी बीते कल विभिन्न प्रकार के फसलों की आवक लगभग 34500 कट्टे की रही। फसलों की कीमतों की बात की जाए तो धान 100 रूपये तेज रहा वहीं लहसुन के भाव 22000 से 8700 के बीच रहे। लहसुन की आवक का जिक्र करें तो वह लगभग 12000 कट्टे की रही। बुक्स पैकिंग वाला लहसुन 4000 से 9650 रुपए रहा। किराना बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में मामूली उतार चढ़ाव रहा।
Delhi-आगरा-जयपुर से करें टूर प्लान, मात्र इतने रुपये में 2 सप्ताह में घुम लोगे पूरा भारत
गेहूं की कीमत 2553 से 2632 रुपये (wheat price) प्रति क्विंटल, धान (सुगन्धा) की कीमत 2200 से 2551 रुपये, धान (1847) 2600 से 2800 रुपये, धान (1509) 2200 से 2801 रुपये, धान (1718) 3000 से 3300 रुपये, धान पूसा 2700 से 3001 रुपये, सोयाबीन 4000 से 4525 रुपये, सरसों 6200 से 6550 रुपये, अलसी 6800 से 7000 रुपये, ज्वार शंकर 2200 से 2700 रुपये, ज्वार सफेद 2800 से 4000 रुपये, बाजरा 2000 से 2300 रुपये, मक्का 2000 से 2200 रुपये, जौ 2000 से 2200 रुपये, तिल्ली 7000 से 9100 रुपये, मैथी 3800 से 4650 रुपये, कलौंजी 16000 से 20000 रुपये, धनिया (नया सूखा बादामी) 6000 से 7200 रुपये, धनिया (नया ईगल) 6500 से 7400 रुपये, मूंग 7000 से 7500 रुपये, उड़द (पुराना) 4000 से 6300 रुपये, उड़द (नया) 5500 से 6800 रुपये, चना (देशी) 5200 से 5551 रुपये, चना (मौसमी) 5000 से 5500 रुपये, और चना (पेप्सी) 5000 से 5550 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे।
UP Gold Rate : यूपी में ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा सोना, अब 10 ग्राम के लिए देने होंगे इतने रुपये
खाद्य तेलों के भाव में भी बदलाव देखने (edible oil prices) को मिला है। सोया रिफाइंड फॉर्च्यून की कीमत 2200 रुपये प्रति 15 किलो टिन, चंबल 2175 रुपये, सदाबहार 2095 रुपये, लोकल रिफाइंड 1950 रुपये, दीप ज्योति 2115 रुपये, सरसों स्वास्तिक 2770 रुपये, और अलसी 2360 रुपये प्रति टिन है। मूंगफली के भाव भी विभिन्न ब्रांड्स के आधार पर अलग-अलग हैं, जैसे ट्रक मूंगफली 2795 रुपये, कोटा स्वास्तिक 2370 रुपये, सोना सिक्का 2630 रुपये, और कटारिया गोल्ड 2370 रुपये प्रति टिन। वनस्पति घी के भाव स्कूटर 1850 रुपये और अशोका 1850 रुपये प्रति टिन हैं।
चीनी की कीमत 4320 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल, देसी घी की कीमत मिल्क फूड 9190 रुपये, कोटा फ्रेश 9000 रुपये, पारस 9150 रुपये, नोवा 9100 रुपये, अमूल 9350 रुपये, सरस 9460 रुपये, और मधुसूदन 9580 रुपये प्रति टिन रहा। चावल और दालों के भाव भी विभिन्नता दिखाते हैं, जैसे बासमती चावल 7000-8500 रुपये, मूंग दाल 8000-8500 रुपये, मूंग मोगर 9000-9500 रुपये, उड़द दाल 8000-9000 रुपये, और तुअर दाल 8000-10800 रुपये प्रति क्विंटल।
कोटा सर्राफा बाजार में चांदी और सोने के भाव (Silver and gold prices) कुछ इस प्रकार है-
कोटा सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,13,500 रूपये प्रति 10 ग्राम है। कोटा सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 9,999.99 रूपये प्रति ग्राम है। आज (12 सितंबर, 2025) कोटा सराफा बाजार में चांदी का भाव 127,700 रूपये प्रति किलोग्राम है।