Taja Mandi Bhav : देशभर में फसलों की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से फसलों की कीमतों में तेजी देखी जा रही थी, वहीं अब फसलों की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज सोयाबीन, सरसों, गेंहू समेत अन्य फसलों की कीमतों में गिरावट आई है। ऐसे में आइए जानते हैं देशभर में प्रमुख फसलों की कीमत क्या चल रही है।
देशभर की प्रमुख मंडियों में गेहूं, सरसों और सोयाबीन की कीमतों में पिछले काफी दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब अचानक इन फसलों के दामों में गिरावट आई है।
जिन किसानों ने सरसों, सोयाबिन और गेहूं का स्टॉक किया था उन्हें तगड़ा झटका लगा है। मंडियों में इन फसलों की आवाक घटने से भी दाम गिरें हैं। चलिए जानते हैं कि कहां पहुंचे सरसों, गेहूं (gehu Ka Bhav) और सोयाबिन के भाव –
भामाशाहमंडी में फसलों की कीमत
भामाशाहमंडी में गुरुवार को सभी कृषि जिंसों की आवक लगभग 30000 कट्टे रही है। ऐसे में गेहूं (wheat Mandi Rate) 20, सोयाबीन 100, सरसों 100 रुपए मंदे रही है।
लहसुन की आवक के बारे में बात करें तो ये लगभग 8000 कट्टे की रही है। लहसून का भाव 2200 से 8500 रहा है। वहीं बॉक्स पैकिंग लहसून की कीमत 4000 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल रही है। किराना बाजार में खाद्य तेलों के भाव स्थिर रहे हैं।
कोटा मंडी में फसलों की कीमत
कोटा मंडी में आज गेहूं की कीमत (wheat price) 2551 से 2631 रुपये प्रति क्विंटल रही है। आज धान सुगन्धा 2200 से 2551, धान (1847) 2600 से 2800, धान (1509) 2200 से 2801, धान (1718) 3000 से 3350 और धान पूसा 2700 से 3101 प्रति क्विटंल के हिसाब से बिक रही है।
सोयाबीन की कीमत
सोयाबीन की कीमत (soybean rate) के बारे में बात करें तो ये 4000 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल रही है। वहीं सरसों 6200 से 6600, अलसी 6800 से 7000, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 2800 से 4000 प्रति 100 किलो. के हिसाब से बिक रही है।
बाजरा समेत अन्य फसलों की कीमत
बाजरा 2000 से 2300, मक्का 2000 से 2200, जौ 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल (Aaj Ka Mandi Bhav) के हिसाब से मिल रहा है। तिल्ली 7000 से 9100, मैथी 3800 से 4650, कलौंजी 16000 से 20000, धनिया नया सूखा बादामी 6000 से 7200, धनिया नया ईगल 6500 से 7400, मूंग 7000 से 7500, उड़द पुराना 4000 से 6300, उड़द नया 5500 से 6800, चना देशी 5200 से 5551, चना मौसमी 5000 से 5500, चना पेप्सी 5000 से 5550 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
खाद्य तेल की ये है कीमत
खाद्य तेल : (15 किलो प्रति टिन) खाद्य तेल की कीमत (price of edible oil) के बारे में बात करें तो सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2230, चंबल 2200, सदाबहार 2125, लोकल रिफाइंड 1970, दीप ज्योति 2150, सरसों स्वास्तिक 2770, अलसी 2390 रुपए प्रति टिन के हिसाब से मिल रही है।
मूंगफली : मूंगफली की कीमत के बारे में बात करें तो मूंगफली ट्रक 2810, कोटा स्वास्तिक 2370, सोना सिक्का 2640, कटारिया गोल्ड 2380 रुपए प्रति टिन रही है।
वनस्पति घी : स्कूटर 1865, अशोका 1865 रुपए प्रतिटिन रही है।
चीनी : आज मंडी में चीनी 4330 से 4370 क्विंटल के हिसाब से रही है।
देसी घी : मिल्क फूड 9190, कोटा फ्रेश 9000, पारस 9150, नोवा 9100, अमूल 9350, सरस 9460, मधुसूदन 9580 रुपए प्रतिटिन रही है।
चावल व दाल : चावल (Rice Rate) व दाल की कीमत के बारे में बात करें तो बासमती चावल 7000-8500, मूंग दाल 8000-8500, मूंग मोगर 9000-9500, उड़द दाल 8000-9000, तुअर दाल 8000-10800 क्विंटल रहा है।
चांदी व सोना की कीमत
आज सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत (Silver Rate) 700 व सोने के भाव में 800 रुपए रही है। इसके अलावा चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो ये 118500 रुपए प्रति किलो रही है। सोना कैडबरी के भाव 103400 व शुद्ध सोने के भाव 104000 प्रति दस ग्राम रहे।
गोल्ड कैरेट भाव
- गोल्ड (24k) (99.5): 103350
- गोल्ड (22k) : 95694
- गोल्ड (20k) :89870
- गोल्ड (18k) : 82680
- गोल्ड (14k) : 72782
(भाव: कोटा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार)
