today mandi rates : देश में चारों तरफ ताबड़तोड़ बरसात हो रही है। बरसात के इस सीजन में भी मंडियों में फसलों की आवक लगातार जारी है। भाव की बात करें तो सोयाबीन तथा चने की भाव में उछाल देखा गया है। आइए खबर के माध्यम से आप जान लेते हैं आज क्या है फसलों के ताजा मंडी रेट।
देश के कई इलाकों में बाढ़ का दौर चला हुआ है लेकिन अभी भी देशभर की कई मंडियों में फसलों की आवक जारी है। फसलों की कीमतों की बात करें तो इनके भाव में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है। आज फिर सोयाबीन तथा चने के दामों में काफी ज्यादा उछाल देखा गया है।
बात की जाए कोटा की भामाशाह मंडी की तो बीते कल यहां विभिन्न तरह की फसलों की आवक लगभग 20000 कट्टे की रही। फसलों के भाव की बात (prices of crops) की जाए तो सोयाबीन में 100 तथा चने में 50 रुपए का इजाफा देखा गया। लहसुन की आवक की बात करें तो लगभग 2950 कट्टे की रही।
लहसुन का भाव 2200 से 8000 रुपए रहा। बॉक्स पैकिंग वाला लहसुन 4109 से 8490 रुपए प्रति क्विंटल रहा। किराना बाजार में खाद्य तेलों में स्थिरता रही।
फसलों के ताजा भाव की बात करें तो-
गेहूं 2571 से 2671 रुपये प्रतिṇ (Wheat Rate Today) क्विंटल, धान सुगन्धा 2200 से 2551 रुपये, धान (1847) 2600 से 2800 रुपये, धान (1509) 2200 से 2801 रुपये, धान (1718) 3000 से 3300 रुपये, धान पूसा 2700 से 3001 रुपये। इसके अलावा, सोयाबीन 4000 से 4651 रुपये, सरसों 6200 से 6750 रुपये, अलसी 6800 से 7000 रुपये, ज्वार शंकर 2200 से 2700 रुपये, ज्वार सफेद 2800 से 4000 रुपये, बाजरा 2000 से 2300 रुपये, मक्का 2000 से 2200 रुपये, जौ 2000 से 2300 रुपये, तिल्ली 7000 से 9100 रुपये, मैथी 3800 से 4650 रुपये, कलौंजी 16000 से 20000 रुपये, धनिया नया सूखा बादामी 6000 से 6800 रुपये, धनिया नया ईगल 6500 से 7000 रुपये। दालों में मूंग 7000 से 7150 रुपये, उड़द पुराना 4000 से 6000 रुपये, उड़द नया 5500 से 6600 रुपये, चना देशी 5200 से 5500 रुपये, चना मौसमी 5000 से 5500 रुपये और चना पेप्सी 4800 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
खाद्य तेलों के भाव का अगर जिक्र करें तो-
अलग-अलग खाद्य तेलों के भाव (edible oil prices) इस प्रकार हैं – सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2240 रुपये, चंबल 2210 रुपये, सदाबहार 2105 रुपये, लोकल रिफाइंड 1980 रुपये और दीप ज्योति 2125 रुपये प्रति टिन (15 किलोग्राम)। सरसों स्वास्तिक का भाव 2780 रुपये और अलसी का भाव 2380 रुपये प्रति टिन है।
मूंगफली के भाव (peanut prices) भी देखें तो ट्रक 2795 रुपये, कोटा स्वास्तिक 2360 रुपये, सोना सिक्का 2630 रुपये और कटारिया गोल्ड 2360 रुपये प्रति टिन है। वनस्पति घी के भाव स्थिर हैं, स्कूटर और अशोका दोनों के भाव 1850 रुपये प्रति टिन हैं।
चीनी का भाव 4300 से 4330 रुपये प्रति क्विंटल है।
देसी घी के भाव (price of desi ghee) में भी स्थिरता देखी गई है, मिल्क फूड 9190 रुपये, कोटा फ्रेश 9000 रुपये, पारस 9150 रुपये, नोवा 9100 रुपये, अमूल 9350 रुपये, सरस 9460 रुपये और मधुसूदन 9580 रुपये प्रति टिन है।
चावल और दालों के भाव की बात करें, तो बासमती चावल 7000 से 8500 रुपये, मूंग दाल 8000 से 8500 रुपये, मूंग मोगर 9000 से 9500 रुपये, उड़द दाल 8000 से 9000 रुपये और तुअर दाल 8000 से 10800 रुपये प्रति क्विंटल है।
कोटा सर्राफा में सोने और चांदी का भाव
कोटा में आज (gold and silver price) सोने का भाव (08 सितंबर 2025) लगभग 1,06,340 रुपये प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना है और 95,716 रुपये ति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना है। चांदी के भाव का अगर जिक्र करें तो कोटा में आज, 8 सितंबर, 2025 को चांदी का भाव 133,455 रुपये प्रति किलोग्राम है।
