Aaj Ka Mandi Bhav : मानसून की विदाई के इस सीजन में भी देशभर की मंडियों में फसलों की आवक लगातार जारी है। फसलों की कीमतों में भी लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। पता चला है कि सोयाबीन और सरसों के भाव में मंदी देखी गई है वहीं गेहूं के भाव में भी बड़ा बदलाव नजर आया है। चलिए खबर में चेक करते है फसलों के ताजा दाम।
बीते कई दिनों से फसलों की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कई फसलों के भाव में काफी तेजी देखी गई है वही कई फसलों के दामों में इतनी गिरावट आई है कि किसानों को भी हैरानी हुई है। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं देशभर की मंडियों में क्या चल रहे हैं फसलों के ताजा रेट।
बात की जाए भामाशाह मंडी (today’s market price) की तो बीते कल यहां विभिन्न प्रकार की फसलों की आवक लगभग 29500 कट्टे की रही। देखने में आया है कि यहां सोयाबीन तथा सरसों के भाव कम हुए हैं वहीं गेहूं के भाव में भी उतार-चढ़ाव नजर आया है। सोयाबीन के भाव रुपए 20 प्रति क्विंटल कम हुए हैं तो वही सरसों के भाव में 50 रुपए की मंदी आई।
लहसुन के भाव (garlic prices) की बात करें तो 1500 से 8000 रहे। पैकिंग वाला लहसुन लगभग 3950 से 8400 रहा। इन्हें देख पता चल रहा है कि लहसुन के भाव में लगभग 100 रुपए का इजाफा रहा। लहसुन की आवक बाइट का लगभग 10890 कट्टे की रही। खाद्य तेल के भाव में किराना बाजार में भी स्थिरता देखी गई।
गेहूं का भाव (wheat price) 2525 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल है, धान सुगन्धा 2200 से 2551 रुपये, धान (1847) 2600 से 2800 रुपये, धान (1509) 2200 से 2801 रुपये, धान (1718) 3000 से 3350 रुपये और धान पूसा 2700 से 3101 रुपये प्रति क्विंटल है।
सोयाबीन 4000 से 4451 रुपये, सरसों 6000 से 6550 रुपये, अलसी 6800 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर है। ज्वार शंकर 2200 से 2700 रुपये, ज्वार सफेद 2800 से 4000 रुपये, बाजरा 2000 से 2300 रुपये, मक्का 2000 से 2200 रुपये और जौ 2000 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल है।
तिल्ली 7000 से 9100 रुपये, मैथी 3800 से 4650 रुपये और कलौंजी 16000 से 20000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव हैं। धनिया नया सूखा बादामी 6000 से 7100 रुपये और धनिया नया ईगल 6500 से 7300 रुपये प्रति क्विंटल है। दालों में मूंग 7000 से 7250 रुपये, उड़द पुराना 4000 से 5500 रुपये, उड़द नया 4000 से 5800 रुपये, चना देशी 5200 से 5350 रुपये, चना मौसमी 5000 से 5350 रुपये और चना पेप्सी 4800 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल हैं।
खाद्य तेलों के भाव देखें तो सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2230 रुपये, चंबल 2210 रुपये, सदाबहार 2130 रुपये, लोकल रिफाइंड 1990 रुपये और दीप ज्योति 2150 रुपये प्रति टिन (15 किलो) है।
सरसों स्वास्तिक 2720 रुपये और अलसी 2360 रुपये प्रति टिन है। मूंगफली के भाव ट्रक 2790 रुपये, कोटा स्वास्तिक 2340 रुपये, सोना सिक्का 2610 रुपये और कटारिया गोल्ड 2350 रुपये प्रति टिन हैं।
वनस्पति घी स्कूटर और अशोका दोनों के लिए 1890 रुपये प्रति टिन है।
चीनी का भाव 4320 से 4360 रुपये प्रति क्विंटल है।
देसी घी के विभिन्न ब्रांडों के भाव मिल्क फूड 9190 रुपये, कोटा फ्रेश 9000 रुपये, पारस 9150 रुपये, नोवा 9100 रुपये, अमूल 9350 रुपये, सरस 9460 रुपये और मधुसूदन 9580 रुपये प्रति टिन हैं।
चावल और दालों में बासमती चावल 7000-8500 रुपये, मूंग दाल 8500-9000 रुपये और मोगर 9500-10000 रुपये प्रति क्विंटल हैं।
कोटा सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव
कोटा में आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold and silver prices) लगभग 69,770 रूपये प्रति 10 ग्राम है। कोटा में आज 22 कैरेट सोने का भाव लगभग 1,00,554 रुपये प्रति 10 ग्राम है। आज कोटा में 18 कैरेट सोने की कीमत लगभग 90,385 रूपये प्रति 10 ग्राम है। कोटा में आज चांदी का भाव 1,43,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।