बिग बॉस 17 का फिनाले हो चूका है।वही टॉप 3 कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी,अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा रहे।जबकि ओरा,अंकिता लोखंडे,विक्की जेन और ईशा मालवीय जैसे कंटेस्टेंट को जनता का काफी प्यार मिला।लेकिन अब कॉमेडियन और एक्टर कृष्ण अभिषेक ने एक कंटेस्टेंट को अनडिजर्विंग बताया है और इसका कारण भी शेयर किया है।वही लोग रिएक्शन देते हुए भी पोस्ट पर नजर आ रहे है।

एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक कृष्णा से जब पूछा गया की कोनसा कंटेस्टेंट फेवरेट है तो उन्होंने मुनव्वर फारुकी का नाम लिया।आगे उन्होंने अंकिता लोखंडे को उनके साथ खड़े रहते हुए देखना चाहते थे।ऐसा नहीं हुआ।इस पर रिएक्शन देते हुए यूजर्स ने लिखा अंकिता फेक थी इसलिए नहीं जीती वो टॉप 2 में मुन्ना और संकु को ही देखना चाहते है।
आगे उनसे पूछा गया की कोनसा कंटेस्टेंट शो में अन्न डिजर्विंग है और जिसे कई क्यों ले लिया।इस पर जवाब देते हुए कृष्ण अभिषेक ने कहा जरूर है। बेचार और उसको क्यों बुलाया बेचारे को कोरिया से तकलीफ देकर।उसे टिकट दे दी। कराया से आ गया बेचारा।ओरा एक कोरियाई सिंगर है,जिन्होंने बटोर वाइल्डकार्ड शो में एंट्री ली थी। वही दर्शको को वह पसंद भी आए थे और उन्हें जनता का प्यार भी मिला था।