भारत इग्लेंड के बीच 5 मैचों का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में खेला गया।सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर मेहमान तीन ने बढ़ हैसल की थी और अब रोहित शर्मा टीम के पास बराबरी का मौका है।इग्लेंड की टीम इस मुकाबले में भारत से मिले 399 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रह है।तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर इग्लिश टीम ने 67 रन बनाए थे।दो दिन के बचे खले में इसे 322 रन बनाना है।
रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इग्लेंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर नाकाम रही और एक अकेले यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 209 रन बनाकर स्कोर 396 रन तक पहुंचाया।पहली पारी में उनके अलावा कोई बल्लेबाज 35 रन से ज्यादा नहीं बना पाया।जसप्रीत बुमराह की बेहतरी गेंदबाजी के दम पर भारत ने इग्लेंड की पहली पारी 253 रन पर समेत दी।बुमराह ने 6 विकेट लिए और टीम को 143 रन की अहम बढ़त मिली।शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शतक लगाया।
कुलदीप को रोहित की फटकार
भारत से मिले 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इग्लेंड की टीम ने दूसरी पारी में मुकाबले की तीसरे दिन अच्छी शुरुआत की।जसप्रीत बुमराह पारी का तीसरा ओवर कर रहे थे जब जेक क्राउली के बल्ले के करीब से गेंद निकली और विकेटकीपर केस भरत ने इसे लपका। जोरदार अपील हुई लेकिन कप्तान रोहित रिव्यू लेने के मूड में नहीं थी।कुलदीप यादव इस कैच को लेकर आश्स्त थे और कप्तान के पीछे पड़ गए।रोहित को रिव्यू के लीये मनाने लगे और उनका फटकार लग गयी।
रोहित शर्मा को रिव्यू के लिए जब कुलदीप मनाने की कोशिश कर रहे थे तब उनको जैसे कप्तान ने मना किया वो सिन कैमरे में कैद हो गया। इसे बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाया जा रहा था और इसके बाद सोशल मिडिया पर भी वायरल हो गया।कप्तान का रिएक्शन बाद में बेहद जबरदस्त था।इसके बाद कुलदीप और रोहित दोनों ही हस्ते दिखाई दिए।