जनवरी 2024 में Tata Punch कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है इसके साथ ही पिछले महीने में Tata Motors की कुल बिक्री की बात करे तो यह 17,978 यूनिट की हुई है इसके साथ ही यह जनवरी 2023 में कंपनी ने पंच के 12006 यूनिट सेल की है।
Tata Punch बनी गेम चेंजर
टाटा की यह कार ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। यहां हम आपके साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।
Tata Punch – 17978 यूनिट
Tata Nexon – 17182 यूनिट
Maruti Suzuki Brezza – 15303 यूनिट
Mauti Suzuki Fronx – 13643 यूनिट
Hyundai Venue – 11831 यूनिट
Maruti Suzuki Fronx का बेहतर प्रदर्शन
Maruti Suzuki Fronx इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली चौथी कार है जिसकी 13,643 यूनिट बिके हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के लॉन्च के दस महीने के अंदर ही एक लाख यूनिट बेचकर रिकॉर्ड बनाया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को कंपनी ने 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। वही जनवरी 2024 में Hyundai Venue की 11,831 यूनिट बिक्री हुई। यह कार पांचवें पायदान पर रही। बात करें पिछले साल इसी अवधि की तो हुंदई ने 2023 जनवरी में 10,738 यूनिट बेची थी। वही छठें और सातवें पायदान पर Kia Sonet और Hyundai Exter रही। इसके साथ Mahindra XUV300, Nissan Magnite और Renault Kiger ग्राहकों को खूब पसंद आई। जनवरी में किया की Sonet के 11,530 यूनिट बिके और Exter की कुल 8,229 यूनिट की बिक्री हुई है।