होली का त्यौहार देशभर में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।ऐसे में इस साल होली की तारीख को लेकर पेच फास गया है।कही पर 25 मार्च के दिन सोमवार जो होली मनाने की तैयारी है तो कही पर 26 मार्च के दिन मंगलवार को होली खेली जाएगी।ऐसे में लोगो के समाने यह तय कर पाने का संकट है की होली किस दिन मनाई जाए ?? होली की सही तारीख क्या है ?? जबकि होलिका दहन 24 मार्च रविवार को है और हमेशा दहन के अगले दिन सुबह होली मानते है लेकिन इस बार दो दिन होने के कारण असंजस बना हुआ है।
किस दिन है होली 2024 ?
ज्योतिष के अनुसार होलिका दान फाल्गुन पूर्णिमा को भद्रा रहित प्रदोष काल मुहर्त में करते है,जबकि होली चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि में खेली जाती है।इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 24 मार्च को 9:23 एएम से 25 मार्च को 11:31 एएम तक है।होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा तिथि में २४ मार्च की रात 10:28 पीएम के बाद से होगा।
लेकिन होलिका का त्यौहार 25 मार्च को नहीं मनाया जाएगा क्युकी उस दिन फाल्गुन पूर्णिंमा तिथि सुबह 11:31 एएम तक मान्य है।उस दिन फल्गु पूर्णिमा का स्नान और दान होगा।
चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को 11:31 एएम से शुरू होगी और 26 मार्च को 2:55 पीएम तक है।उदयतिथि के आधार पर चैत्र क्रश प्रतिपदा 26 मार्च को है और नियंत।उस तिथि म ही होली का त्यौहार मनाया चाहिए।ऐसे में इस सल 26 मार्च दिन मगलवार को होली का त्यौहार मानना चाहिए।