LIC की डेली एसआईपी की किस्तों की न्यूनतम संख्या 60 है ! कंपनी ने अलग-अलग अवधियों यानी डेली, मंथली और तिमाही आधार पर न्यूनतम एसआईपी राशि और किस्तों की संख्या की घोषणा की है ! वैसे तो स्टॉक मार्केट में निवेश के कई विकल्प हैं !
लेकिन म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की दिलचस्पी ज्यादा रहती है ! बीते कुछ समय से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश का रुझान बढ़ा है ! यही वजह है कि म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को अलग-अलग ऑफर्स के जरिए एसआईपी शुरू करने का मौका दे रहे हैं !
इसी कड़ी में LIC म्यूचुअल फंड ने ₹100 की डेली एसआईपी शुरू की है ! तो चलिए जानते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम के ₹100 वाले म्युचुअल फंड एसआईपी प्लान के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से….
LIC Mutual Fund SIP – कम से कम 60 किस्त
भारतीय जीवन बीमा निगम की रोजाना SIP की किस्तों की न्यूनतम संख्या 60 है ! कंपनी ने अलग-अलग अवधियों यानी रोजाना, मंथली और तिमाही आधार पर न्यूनतम SIP राशि और किस्तों की संख्या की घोषणा की है ! ये सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एलआईसी म्यूचुअल फंड्स ईएलएसएस टैक्स सेवर !
और LIC म्यूचुअल फंड्स यूलिप को छोड़कर सभी मौजूदा म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर लागू होंगे ! डेली SIP अब ₹100 की हो सकती है ! न्यूनतम मंथली एसआईपी राशि ₹200 रखी गई है ! मासिक किस्तों की न्यूनतम संख्या 30 होनी चाहिए !
इसके अतिरिक्त, तिमाही SIP न्यूनतम 6 किस्तों के साथ ₹1000 की हो सकती है ! डेली एसआईपी सभी व्यावसायिक दिनों में किया जा सकता है ! और मासिक, त्रैमासिक SIP महीने की 1 से 28 तारीख के बीच किसी भी तारीख को किया जा सकता है !
Systematic Investment Plan – सेबी चेयरपर्सन ने किया था जिक्र
आप सभी को बता दें कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच द्वारा फंड हाउसों के साथ मिलकर न्यूनतम ₹250 प्रति माह के योगदान के साथ माइक्रो SIP विकसित करने की इच्छा व्यक्त की गई थी ! माइक्रो एसआईपी के बारे में बात करते हुए सेबी-रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार सर्विसेज की संस्थापक प्रीति ज़ेंडे ने कहा- केवल एक छोटी राशि बचाकर ! कोई आसानी से इक्विटी परिसंपत्ति वर्ग का हिस्सा बन सकता है ! यह उन लोगों की मदद करता है !
जो कम कमाते हैं या जिन्होंने अभी-अभी कमाई शुरू की है ! ईएलएसएस टैक्स सेवर योजना के तहत दी जाने वाली त्रैमासिक एसआईपी की न्यूनतम राशि और किस्तें भी 16 अक्टूबर, 2024 से संशोधित हो गई हैं ! अब कोई भी व्यक्ति त्रैमासिक एसआईपी के माध्यम से न्यूनतम ₹1,000 और उसके बाद ₹500 के गुणकों में निवेश कर सकता है ! किस्तों की न्यूनतम संख्या छह है !