LIC की यह पॉलिसी बच्चे है या बुजुर्ग सभी के लिए होगी सबसे खास : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी देश की एक भरोसेमंद बीमा कंपनी है जो ग्राहकों के लिए समय-समय पर शानदार पॉलिसी लाती रहती है। जिसमे हर कोई ग्राहक निवेश कर के अपने भविष्य को सुरक्षति रखकर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकती है। एलआईसी हर आय वर्ग के लोगो के लिए शानदार पॉलिसी लाती रहती है जिसमे एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) भी शामिल है।
LIC की यह पॉलिसी बच्चे है या बुजुर्ग सभी के लिए होगी सबसे खास
अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की किसी पॉलिसी को खरीदना चाहते है जो आपके भविष्य के लिए काफी फायदेमंद हो तो आपके लिए एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) सबसे बेस्ट ऑप्शन होगी। अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश कर के अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए एलआईसी की ये पॉलिसी बेस्ट विकल्प होगी।
एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की इस पॉलिसी में आप जितना लंबे समय के लिए निवेश करोगे आपको उतना ही अच्छा रिटर्न मिलता है। इस पॉलिसी में आपको शानदार रिटर्न के साथ बीमा सुरक्षा भी प्रदान करती है। यह योजना बचत के साथ-साथ बीमा सुरक्षा भी प्रदान करती है, जिससे निवेशकों को एक सुरक्षित भविष्य का भरोसा मिलता है।
LIC Jeevan Labh Policy क्या है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) एक गैर-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है जिसमे आपको निवेश करने पर मैच्योरिटी के समय एकमुश्त राशि मिलती है। इस पॉलिसी के तहत आपको निवेश करने पर अन्य बेनिफिट का लाभ भी दिया जाता है। अगर आप भी इस पॉलिसी में रोजाना 243 रुपये का निवेश करते है तो आपको मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये का फण्ड मिलता है।
ये पॉलिसी उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद है जो अपने निवेश को लॉन्ग टर्म के साथ-साथ सुरक्षा भी चाहता है। इस पॉलिसी में आपको डेथ बेनिफिट, मैच्योरिटी बेनिफिट और लोन की सुविधा भी दी जाती है।
LIC की इस पॉलिसी में ये लोग कर सकते निवेश
एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) में अगर कोई भी व्यक्ति निवेश करने का सोच रहे है तो आपको बता दे की इस पॉलिसी को देश का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है जिसकी उम्र 8 साल से लेकर 59 साल तक की होनी चाहिए। इस पॉलिसी में आपको निवेश के लिए दो टर्म प्लान मिलते है जिसमे 10 साल और 25 साल तक होता है। पॉलिसी में मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 75 साल की होती है।
आपको बता दे की इस LIC पॉलिसी को खरीदने के लिए आप विभिन्न आयु और टर्म को चुन सकते है। जैसे अगर कोई व्यक्ति 54 साल की उम्र में पॉलिसी को खरीदता है तो वो 21 साल वाला टर्म खरीद सकता है वही 50 साल की आयु है तो वो 25 साल के टर्म प्लान को खरीद सकता है। पॉलिसी में आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है।
पॉलिसी को बच्चे के नाम भी खरीद सकते
अगर आपके घर भी बच्चा है और आप उसके भविष्य के लिए कुछ फण्ड तैयार करना चाहते है तो आप भी उसके नाम एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) को खरीद सकते है। यह पॉलिसी बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का एक बेहतरीन तरीका है, जिसमें पॉलिसीधारक 10, 13, या 16 साल की अवधि के लिए अपने पैसे निवेश कर सकता है।
LIC की यह पॉलिसी बच्चे है या बुजुर्ग सभी के लिए होगी सबसे खास
अगर कोई भी व्यक्ति 25 साल की उम्र में 20 साल के सम एश्योर्ड के साथ 25 साल की अवधि के लिए खरीदते है तो इस ( LIC Jeevan Labh Policy ) पॉलिसी में रोजाना 243 रुपये का निवेश करना होगा वही एक महीने में 7,290 रुपये का निवेश करना होगा और एक साल में आपको 87,480 रुपये का निवेश करना होगा। इस निवेश को आपको 16 वर्षों तक करना होगा, और जब आपकी आयु 50 वर्ष होगी, तो आपको मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये का एकमुश्त फंड प्राप्त होगा।