Motor Vehicle Act : वाहन चालकों के लिए यह खबर बड़े काम की है। आपने देखा होगा की शराब पीने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। ऐसे में क्या आप जानते है की खड़ी कार में शराब पीने को लेकर क्या है नियम, आइए खबर में जानते है इससे जुड़ी जानकारी।
Digital Desk – वीकेंड पर दोस्तों के साथ शराब पीने का प्लान (drinking plan) आपको सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकता है। जी, हां अक्सर जगह न मिलने के कारण कुछ लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके दोस्तों के साथ शराब पीना शुरू कर देते है। आम तौर पर सुनसान रास्तों पर यार- दोस्तों के साथ बीयर पार्टी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। अक्सर लोगों को ये गलतफहमी होती है कि अगर वह अपनी गाड़ी में बीयर पी (drink alcohol in the car) रहे है तो यह उनकी प्राइवेट स्पेस है और उन पर कोई भी मुकदमा नहीं हो सकता है।
वरिष्ठ अधिवक्ता विनय वत्स ने बताया कि शराब स्टेट गवर्नमेंट का सब्जेक्ट है। लेकिन पब्लिक प्लेस में शराब पीना कानून का उल्लंघन (violation of law) करना है। पब्लिक प्लेस वो सभी जगह है जहां लोगों को आने-जाने की अनुमति दी गयी है। जैसे की पार्क, मॉल और रेस्टोरेंट ये सभी पब्लिक प्लेस है। अगर कोई गाड़ी रोड साइड पर खड़ी है, या रोड़ पर चल रही है तो वो पब्लिक प्लेस की केटेगरी में आएगी और यही कार अगर आपके घर के गराज में पार्क है तो ये प्राइवेट स्पेस में गिनी जाएगी। तो इसका मतलब ये हुआ की रोड़ साइड पर खड़ी गाड़ी पब्लिक प्लेस हैं न की प्राइवेट स्पेस।
क्या गाड़ी के अंदर शराब पीना है अपराध? (drink alcohol in the car)
यदि आपकी कार खड़ी है और आपको कार ड्राइव करके कहीं जाना नहीं है, तब क्या इसके अंदर बैठकर शराब पी सकते है इसका जवाब हां और ना दोनों है। दरअसल, खड़ी कार के अंदर शराब पीना अपराध है या नहीं, इस बात पर निर्भर है कि आपकी कार कहां खड़ी है। यदि आपकी कार प्राइवेट प्रॉपर्टी जैसी गैराज,घर की बाउंड्री के अंदर है तब इसमें बैठकर शराब पी सकतेहैं। लेकिन कार किसी पब्लिक प्रॉपर्टी जैसे सड़क, बस स्टैंड, रेवले स्टेशन या किसी अन्य जगह पर खड़ी है, तब इसमेंशराब पीना गैरकानूनी हो जाता है
इन बातों का रखें ध्यान
• ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट : बिना ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के लिए पुलिस आप पर कोई चार्ज नहीं लगा सकती क्योंकि ये टेस्ट होता है यह पता लगाने के लिए ब्लड में अल्कोहल लेवल कितना है। अगर ब्लड एल्कोहल लेवल लिमिट से ज्यादा है तब पुलिस आप पर जुर्माना लगा सकती है। ये लिमिट 30 mg (100 ml) माना जाता है।अगर आप नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो पुलिस आपके ऊपर 10,000 रुपये तक चालान या 6 महीने तक की जेल हो सकती है।
• अगर गाड़ी चलाते हुए कोई व्यक्ति शराब या किसी नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए या नशा करने के बाद गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो ऐसे समय कोई भी उल्टे सीधे स्टेटमेंट देने से बचना चाहिए और पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए। क्योंकि आपके बुरे व्यवहार के कारण चीजें और बिगड़ सकती है। पुलिस या जांच एजेंसी से झगड़ा करने से बचना चाहिए।
• इन सभी के बाद अपने किसी जानकारी के अधिवक्ता को ये सारी बातें बता देनी चाहिए। ताकि आपका बचाव आपका अधिवक्ता समय रहते कर सके।
क्या है सजा का प्रावधान?
अगर गाड़ी चलाते हुए कोई व्यक्ति शराब या किसी नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए या नशा करने के बाद गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो इसके लिए तगड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आप नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो पुलिस आपके ऊपर 10,000 रुपये तक चालान या 6 महीने तक की जेल हो सकती है।
अगर आप इसी गलती को दोहराते हुए यानि दूसरी बार भी नशा करते हुए या नशे की हालत में ड्राइव करते हुए पकडे जाते हैं। तब ये चालान बढ़कर 15,000 रुपये और जेल की सजा 6 महीने से बढ़कर 2 साल तक की हो सकती है। पहले ड्रिंक एंड ड्राइव पर चालान की राशि 2,000 रुपये थी, जिसे अब बढा 10,000 कर दिया गया है। ताकि लोग ऐसी गलती करने से बचें। ये नियम पूरे देश में लागू है।