1 जुलाई 2024 को एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट देखने को मिल रहा है नए महीने की शुरुआती दौर में पेट्रोल डीजल समेत आने वस्तुओं के दाम नए-नए घोषित किए जाते हैं इसी बीच कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में ₹30 की कटौती किया गया है तो चलिए जानते हैं अभी क्या है वर्तमान में कमर्शियल गैस सिलेंडर एवं घरेलू गैस सिलेंडर का प्राइस कितना गिरावट आया है ।
कमर्शियल सिलेंडर में ₹300 कटौती
19 kg वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में ₹30 की कटौती देखने को मिला है वही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है जुलाई के पहले दिन की कीमतों में गिरावट लोगों के लिए राहत मिली है हालांकि घर में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिससे लोगों को कोई राहत नहीं मिला है ।
दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत ₹1676 था लेकिन ₹30 की कटौती के बाद ₹1646 हो गया है वहीं कोलकाता में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹1756 रुपए में हो गया है मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹1598 और चेन्नई में ₹1809 रुपए हो गया है ।
गैस सिलेंडर वर्तमान कीमत
• लेह 1299
• आइजोल 1250
• श्रीनगर 1169
• पटना 1142.5
• कन्याकुमारी 1137
• अंडमान 1129
• रांची 1110.5
• शिमला 1097.5
• डिब्रूगढ़ 1095
• लखनऊ 1090.5
• उदयपुर 1048.5
• इंदौर 1081
• कोलकाता 1079
• देहरादून 1072
• चेन्नई 1068.5
• आगरा 1065.5
• चंडीगढ़ 1062.5
• विशाखापट्टनम 1061
• अहमदाबाद 1060
• भोपाल 1058.5
• जयपुर 1056.5
• बेंगलुरु 1055.5
• दिल्ली 1053
• मुंबई 1052.5
पेट्रोल डीजल का दम हर दिन ऊपर नीचे होते रहता है इसलिए एक और ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक जरूर करें ।
ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें लेटेस्ट रेट्स :
अगर आपको अपने शहर में गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स चेक करने हो तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. आप इस लिंक पर https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx क्लिक करके भी लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किए जाते हैं