LPG Gas Theft: गुरुग्राम के निवासियों के लिए चिंता का विषय यह है कि उनके घर डिलीवर किए जाने वाले गैस सिलिंडरों में तय मानक के अनुसार 14.2 किलोग्राम गैस नहीं होती. शहर में व्यापक रूप से गैस चोरी की जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
एन्फोर्समेंट टीम का छापा और गिरफ्तारियां
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, माप-तौल विभाग और CM Flying की टीम ने एक संयुक्त छापेमारी करके बादशाहपुर के एक प्लांट में गैस रीफिलिंग के अवैध कारोबार (illegal gas refilling) का पर्दाफाश किया. इस कार्रवाई में Indane के 58 भरे हुए सिलिंडरों में 1 से 3.5 किलो तक गैस कम पाई गई. आरोपियों के खिलाफ भोंडसी थाने में केस दर्ज किया गया है.
प्लांट पर छापेमारी और गैस चोरी की तकनीक
टीम में शामिल इंस्पेक्टरों ने दमदमा रोड पर स्थित प्लांट पर छापा मारा जहां Indane सिलिंडरों से लदी दो गाड़ियां मिलीं. यहाँ भरे सिलिंडरों से खाली सिलिंडरों में गैस ट्रांसफर (gas transfer) करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी, जिससे ग्राहकों को उनकी पूरी कीमत चुकाने के बावजूद कम गैस मिल रही थी.
ग्राहकों पर आर्थिक असर और उपाय
घरेलू गैस सिलिंडर की वास्तविक लागत 812 रुपए है, जबकि एक किलोग्राम गैस की कीमत 57 रुपए होती है. यदि सिलिंडर में 3.5 किलोग्राम गैस कम होती है, तो ग्राहक को प्रत्येक सिलिंडर पर लगभग 200 रुपए की चपत (financial loss) लगती है. ग्राहकों को ऐसी स्थिति में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग या माप-तौल विभाग से शिकायत करनी चाहिए.