LPG Supply Shortage: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात का असर अब घरेलू गैस सिलेंडर सप्लाई पर भी पड़ने लगा है. पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात जैसे सीमावर्ती इलाकों में स्थिति सामान्य नहीं है, जिसका सीधा असर गैस डीलरों की सप्लाई पर देखने को मिल रहा है.
गैस एजेंसियां हुईं खाली, सप्लाई पूरी तरह ठप
विभिन्न गैस कंपनियों से जुड़े डीलरों का कहना है कि गैस प्लांट्स से एजेंसियों को पर्याप्त सिलेंडर नहीं मिल रहे. जिसके कारण अधिकतर एजेंसियां ड्राई हो चुकी हैं. इस वजह से घरेलू उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
5 से 7 दिन का बैकलॉग, गैस बुकिंग पर लंबा इंतजार
डीलरों के अनुसार, सिलेंडरों की भारी किल्लत के कारण उनकी एजेंसियों पर 5 से 7 दिनों तक का बैकलॉग हो गया है. उपभोक्ताओं को बुकिंग के बावजूद सिलेंडर के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ रहा है. यह स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.
ड्रोन हमले और ब्लैकआउट से सप्लाई चैन टूटी
होशियारपुर, कपूरथला, पटियाला और जालंधर जैसे इलाकों में गैस प्लांट्स स्थित हैं. लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे ड्रोन हमलों और ब्लैकआउट की वजह से यहां से होने वाली गैस सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई है. नतीजतन एजेंसियों में सिलेंडरों की भारी कमी देखी जा रही है.
गैस कंपनियों का जवाब: विरोधाभासी दावे
जब हिंदुस्तान गैस कंपनी के सेल्स अधिकारी अभिमन्यु झा से संपर्क किया गया, तो उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. दूसरी ओर भारत गैस के अधिकारी मुकेश रोजरा ने दावा किया कि फिलहाल उनकी एजेंसियों में कोई समस्या नहीं है. वहीं इंडेन गैस के गौरव जोशी ने शुरुआत में सप्लाई की कोई दिक्कत न होने का दावा किया. लेकिन जब एजेंसियों में ड्राई होने और बैकलॉग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्थिति की दोबारा जांच कराने की बात कही.
आने वाले दिनों में बिगड़ सकते हैं हालात
यदि स्थिति पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो गैस सिलेंडर की डिमांड में भारी इज़ाफा हो सकता है. जिससे बड़ी हाहाकार जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति अगर ऐसे ही बाधित रही तो आम आदमी को खासे संकट का सामना करना पड़ेगा.