मकर सक्रांति के खास मौके पर सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश कर लिया है इसके साथ ही मंगल और गुरु ने भी आपस में राशि परिवर्तन किया है ज्योतिष के अनुसार, सूर्य के मंगल और गुरु दोनों मित्र है ऐसे में मकर राशि में सूर्य के आ जाने से सूर्य का एक केंद्रीय प्रभाव मेष राशि के ऊपर आ गया है इससे न सिर्फ मेष राशि बल्कि कई राशि के जातकों की किस्मत का ताला खुलने जा रहा है इन राशियों के ऊपर धन की अपार वर्षा होनी वाली और साथ ही करियर में भी तरक्की के रास्ते खुल सकते है तो आइए जान लेते है सूर्य का ये केंद्रीय प्रभाव किन राशियों के लाभकारी होने वाला है।
कर्क राशि – सूर्य देव का केंद्रीय प्रभाव कर्क राशि के जातकों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि सूर्य इन राशि के जातकों की कुंडली में सप्तम भाव पर है और उनका केंद्रीय प्रभाव गुरु के ऊपर मतलब करियर के घर में है। ऐसे में कर्क राशि के जातकों को करियर में तो तरक्की मिलेगी ही, इसके साथ ही आप कोई नया घर खरीद सकते हैं। लेकिन इस दौरान वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव हो सकता है इससे बचके रहना है।
मेष राशि –
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का केंद्रीय प्रभाव काफी लाभकारी होने वाला है क्योकि सूर्य ग्रह गुरु के साथ मेष राशि में भी अवस्तिथ है इसलिए मेष राशि के जातकों की किस्मत को प्लाट देने वाला है इससे आपकी सभी योजनाए सफल होनी वाली है और आपके सम्मान में वृद्धि होने के चांसेज अधिक है।
तुला राशि – सूर्य देव का केंद्रीय प्रभाव तुला राशि के जातकों के लिए भी बहुत लाभकारी होने वाला है। दरअसल, इस राशि के जातकों में सूर्य का केंद्रीय प्रभाव वैवाहिक जीवन पर है, ऐसे में आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, वर्कप्लेस में आपका मान सम्मान बढ़ेगा, संपत्ति से जुड़ी कुछ समस्याएं जो पिछले कुछ समय से बनी हुई है उन्हें हल करने का रास्ता मिलेगा। इसके साथ ही काम और कारोबार के संबंध में देश-विदेश की यात्रा करने के भी योग बन रहे हैं।