आईपीएल 2024 के 15 वे मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हराया।लखनऊ से मिले 182 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 153 रन बनाकर आउट हो गई।टीम की और से सर्वाधिक 33 रन इम्पेक्ट प्लेयर के तोर पर आए महिपाल लोमरोर ने बनाए,जबकि राज्य पाटीदार ने 29 रन का योगदान दिया।गेंदबाजी में मयंक यादव ने एकबार फिर रफ्तार के कहर बरपाया और तीन विकेट अपनी झोली में डाले।

इससे पहले टॉस गवाने के बाद लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए।डिकॉक ने 56 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली।डिकॉक शतक लगाने से चुके,लेकिन उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।उनके अलावा अंत में निकोलस पूरन ने शानदार बेटिंग की।उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली।पूरन ने 190 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और 1 चौका लगाया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लखनऊ की टीम ने 28 रन से मुकाबले को अपने नाम किया।इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जितने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।इसके जवाब में जब आरसीबी की टीम बेटिंग के लिए मैदान पर उत्तरी तो मयंक यादव और लखनऊ के अन्य गेंदबाजों के खिलाफ वह पूरी तरह से संघर्ष करती हुए दिखी।