Luminous 2kW Solar System: आज के समय में हर कोई बिजली केबल से काफी ज्यादा परेशान हो चुका है क्योंकि यदि घर में ज्यादा उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है तो बिजली का बिल भी उतना ही अधिक आ जाता है. ऐसे में वर्तमान समय में बिजली के बिल को कम करने के लिए सबसे अच्छा साधन सोलर सिस्टम का बन रहा है. बाजार में सोलर सिस्टम की काफी डिमांड बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए हम आप लोगों के सामने आज Luminous 2kW Solar System के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. जिससे आप अपने बिजली के बिल को भी काफी हद तक बचा सकते हैं. जान लेते हैं Luminous 2kW Solar System की संपूर्ण जानकारी-
Luminous 2kW Solar System की बैटरी
लेकिन अब नाम तो आप लोगों को मालूम चल चुका है आपके दिमाग में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार इसकी बैटरी कितने समय तक चलेगी क्योंकि लाइट जाने पर लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं कितना ज्यादा इसका उपयोग सही रहेगा सोलर सिस्टम की बैटरी की बात की जाए तो यह बैटरी नॉर्मल बैटरी और से काफी ज्यादा बढ़िया है तो इसमें लाइट की चिंता करने की आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि यह काफी लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है.
Luminous 2kW Solar System बैटरी में दो ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें एक 100Ah और 150Ah का है. अगर 100Ah सोलर बैटरी की कीमत की बात करें तो ₹20000 तक बाजार में इसकी कीमत मिल जाती है वहीं 150Ah बैटरी की कीमत की बात करें तो यह है 34000 में आते हैं.
Luminous 2kW Solar System का इनवर्टर
बैटरी के बाद सोलर इनवर्टर की बात की जाती है जो काफी अच्छी कंडीशन में और बाजार की टीम बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए आ रहा है इसमें बिजली की खपत भी काफी ज्यादा होती है और आप आसानी से अपने घर का पंखा 24 घंटे चला सकते हैं यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी सोलर सिस्टम का लोड मेंटेन रखने के लिए MPPT तकनीक समेत 2Kwv सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ती है यह इनवर्टर एक बार में 1908 तक लोड हो जाता है और इस समय सोलर इनवर्टर की बाजार में कीमत 18 से 19000 रुपए तक की है.
Luminous 2kW Solar System के सोलर पैनल
यदि आप लोग लुमिनस का 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए काफी किफायती विकल्प के रूप में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल आ रहे हैं जिन्हें आप लगाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसे में इस सोलर सिस्टम में आपको 4550 वोट की क्षमता के सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ती है और यह है पाली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल इस समय ₹21 प्रति वोट के कीमत पर आ रहा है.