Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में जमीन आवंटन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि पहली बार ऑनलाइन मोड में जमीन वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। अब तक 30 से अधिक संस्थाओं ने आवेदन कर दी है।
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों में और ज्यादा तेजी आ गई है। महाकुंभ मेले को लेकर तरह-तरह की तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि मेला प्राधिकरण ने 12 नवंबर से मेला क्षेत्र में जमीन और सुविधाओं के लिए वितरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि सभी संस्थाओं को चरणबद्ध तरीके से भूमि का आवंटित की जाएगी।
महाकुंभ के लिए कब से शुरू होगा जमीन आवंटन प्रक्रिया
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में मेला प्राधिकरण ने संस्थाओं के पंजीकरण करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेला प्राधिकरण के अनुसार, इस बार जमीन आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में भी की जा रही है। ताकि संस्थाओं को आसानी से आवेदन की सुविधा मिल सकें। महाकुंभ मेले में अब नई और पुरानी सभी संस्थाएं मेला क्षेत्र में जमीन और सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगी। जमीन आवंटन की प्रक्रिया मेला प्राधिकरण वेबसाइट पर 12 नवंबर तक की जाएगी।
जानें इस बार कितनी संस्थाएं करेंगी आवेदन
बता दें कि महाकुंभ मेला प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार मेले में कम से कम 10 हजार संस्थाएं आवेदन करेंगी। वहीं पिछले महाकुंभ की बात करें तो सिर्फ 5721 संस्थाओं ने ही आवेदन किया था। लेकिन इस बार खास बात यह है कि जमीन का आवेदन ऑनलाइन होगा। ताकि हर संस्था को यह स्पष्ट रूप से पता चल जाएगा कि उन्हें कितनी जमीन मिल जाएगी। जमीन आवंटन के लिए मेला प्राशासन की तरह से इस www.mklns.upsdc.gov.in वेबसाइट पर आवेदिन किया जाएगा।
अब तक जानें कितने हो चुके हैं ऑनलाइन आवेदन
जमीन आवंटन की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। बता दें कि पहले ही दिन 30 से अधिक संस्थाओं ने ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं। बता दें कि यह पहली बार है जब जमीन आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जा रही है। ऑनलाईन मोड में आवेदन करने से सस्थाओं को आसानी भी होगी।