Mahakumbh 2025 Train Facilities: महाकुंभ 2025 को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 18 ट्रेनों में सामान्य श्रेणियों के कोच बढ़ाने का फैसला लिया है।
Mahakumbh 2025 Train Facilities: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन होने वाला है। इस मेले में करीब 45 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु आने की उम्मीद है। ऐसे में सरकार की ओर से श्रद्धालुओं को अच्छी व्यवस्था के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं। महाकुंभ में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खास तैयारियां कर रखी हैं। बता दें कि रेलवे द्वारा 18 ट्रेनों में सामान्य श्रेणियों के कोच बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि रेलवे यह सुविधाएं 10 जनवरी से एक मार्च तक रखी जाएगी।
महाकुंभ में इन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच
बता दें कि उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रयागराज जंक्शन पर कई ट्रेनों में सामान्य कोच बढ़ाएं जाएंगे। जो निम्न प्रकार है-
14215, 14216 गंगा गोमती एक्सप्रेस
यह ट्रेन प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज तक चलेगी। इसमें दो दो कोच सामान्य श्रेणी के 11 व 10 जनवरी से लगाए जाएंगे।
14209 व 14210 इंटरसिटी एक्सप्रेस
प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस में 10 व 11 जनवरी से चार-चार सामान्य कोच की श्रेणी बढ़ाएं जाएंगे।
14233 व 14234 सरयू एक्सप्रेस
सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज संगम से मनकापुर जंक्शन तक चलेगी। इस ट्रेन में सामान्य कोच 10 व 11 जनवरी से चार-चार बढ़ाए जाएंगे.
04255 व 04256 पैसेंजर
प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर में 10 जनवरी से 7 कोच बढ़ाए जाएंगे। इस पैसेंजर में सबसे अधिक कोच लगाए जाएंगे।
14307 व 14308 प्रयागराज एक्सप्रेस
प्रयागराज संगम-बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस में 10 व 13 जनवरी तक चार-चार कोच लगाए जाएंगे।
04383 व 04384 प्रयागराज पैसेंजर
प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन-प्रयागराज पैसेंजर में चार-चार कोच 11 जनवरी से बढ़ाए जाएंगे।
14231 व 14232 मनवर संगम एक्सप्रेस
मनवर संगम एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज में चार-चार कोच 13 जनवरी से चलाए जाएंगे।
04245 व 04246 प्रयागराज पैसेंजर
प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन-प्रयागराज पैसेंजर में 10 से 11 जनवरी तक कम से कम 0-10 कोच लगाए जाएंगे।
14229 व 14230 प्रयागराज संगम- योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस
इस ट्रेन में कम से कम छह-छह कोच 12 व 13 जनवरी को लगाए जाएंगे।