Mahindra Electric Cars : महिन्द्रा की कारों का इन दिनों भारतीय बाजारों में खूब दबदबा देखा जा रहा है। अगर आप भी महिन्द्रा की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके पास कार खरीदने का बंपर मौका है। अभी के समय में आप महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक कार (Mahindra Electric Cars ) खरीदकर लाखों की बचत कर सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि महिन्द्रा की किन कारों पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अब हाल ही में महिंद्रा कंपनी ग्राहकों के लिए ईवी कारों पर बंपर डिस्काउंट (electric car discount offer) ऑफर लेकर आई है। महिन्द्रा की दो कारों पर इन दिनों बंपर बचत का मौका दिया जा रहा है, जिनमे दमदार फीचर्स दिए जाने वाले हैं। इनकी बढ़ती डिमांड के चलते लोगों में इनको लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं इन ईवी के बारे में विस्तार से।
कब तक मिल रहा बंपर बचत का मौका
इन दिनों महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6 की खूब डिमांड देखी जा रही है। बता दें कि इन इलेक्ट्रिक कारों (Discount On Mahindra Electric Car) की बिक्री टोटल बिक्री में तकरीबन 7 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इस समय में XEV 9e और BE 6 की खरीद पर ग्राहकों की 1.55 लाख रुपये की बचत हो सकती है। बता दें कि ये डिस्काउंट सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को दिया जाएगा, जो 20 दिसंबर तक गाड़ियों को खरीदेंगे, उन्हीं 5,000 कस्टमर्स को डिस्काउंट (Mahindra Electric Cars ) दिया जाएगा
एक लाख से ऊपर पर मिल रही छूट
अगर आप महिंद्रा की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके पास मौका है। महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों (mahindra electric cars) BE 6 और XEV 9e पर जो बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है, वो सिर्फ 20 दिसंबर तक ही मिल रहा है। महिंद्रा डीलर्स 30,000 रुपये की एसेसरीज पर खास छूट दे रहे हैं। वहीं, 25,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट (mahindra corporate discount) भी दिया जा रहा है।
30,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। महिन्द्रा की इस ईवी कार में 7.2 kW AC फास्ट चार्जर, मिलता है, जिसकी कॉस्ट 50,000 रुपये है, इससे 20,000 रुपये की फ्री पब्लिक चार्जिंग भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। सब मिलाकर देखें तो इस ईवी पर 1.55 लाख रुपये का कंप्लीट डिस्काउंट मिल रहा है।
महिंद्रा BE 6 के फीचर्स
महिंद्रा BE 6 (Mahindra BE 6 Price) की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.9 लाख रुपये से शुरू होती है। इस ईवी के टॉप वेरिएंट का रेट 26.9 लाख रुपये से शुरू होता है। बता दें कि ये कार 59 kWh के बैटरी पैक के साथ 556 किलोमीटर की रेंज देती है और 79 kWh के बैटरी पैक के साथ 682 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इस गाड़ी का सबसे बड़ा राइवल हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric) है।
महिंद्रा XEV 9e ईवी के फीचर्स
महिंद्रा XEV 9e की कीमत (Mahindra XEV 9e Price) की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 21.9 लाख रुपये से शुरू होती है और 30.5 लाख रुपये तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक ईवी में तकरीबन 59 kWh के बैटरी पैक से 542 किलोमीटर की रेंज मिलती है और 79 kWh के बैटरी पैक से देखें तो इस ईवी के सिंगल चार्ज में 656 किलोमीटर की रेंज ऑफर की जाती है।
