जब SUV कार की बात आती है जब महिंद्रा की स्कॉर्पियो का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. आज मैं स्कॉर्पियो की SUV कार Mahindra Scorpio N के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में तो बताऊंगा ही शादी में इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन और इसके 5 साल के फाइनेंस प्लान के बारे में भी बताऊंगा.
आज में Mahindra Scorpio N के सबसे बेस मॉडल Z2 Petrol MT 7 STR के बारे में बताऊंगा. इसमें आपको 2 लीटर का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है. साथ ही में यह RWD (रियर व्हील ड्राइव) टाइप के साथ आता है इसमें आपको 200BHP की मैक्सिमम पावर देखने को मिल जाती है. बात करूं सेफ्टी फीचर्स की तो इसको GNCAP नए सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग दी है. और फ्रंट में आपको दो एयरबैग और कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जानते हैं इसके बारे में बिल्कुल विस्तार से.
2 लीटर का धांसू इंजन
महिंद्रा की सबसे पॉपुलर SUV कार Mahindra Scorpio N Z2 Petrol MT 7 STR में आपको 2 लीटर का धांसू पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है. इसमें आपको 5000 आरपीएम पर 200 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 3000 आरपीएम पर 370 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क देखने को मिल जाता है. इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन और 57 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा और इसमें आपको लगभग 19 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है.
इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन
सबसे पहले बात करते हैं एक्सटीरियर डिजाइन की, यह एक बेहद ही दमदार एसयूवी कार है जिसे GNCAP ने फाइव स्टार रेटिंग दी है। सामने की तरफ आपको बड़ी हेडलाइट्स और बड़ी ग्रिल है जो इसे शानदार लुक देती है। कार का डिजाइन काफी मस्कुलर है और यह काफी ऊंची है। और इसमें बड़े स्टाइलिश पहिये और बड़े टेल लैंप हैं।
इसका इंटीरियर डिजाइन भी काफी धांसू है, य इसके सारे फीचर एक्सप्लेन करो मैं तुम्हें महिंद्र स्कॉर्पियोह 7 सीटर SUV कार है इसमें आपको एक टच डैशबोर्ड देखने को मिलता है. और इसमें बड़ा सा इन्फोटेक्नमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें आप म्यूजिक सुन सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और एसएमएस भी कर सकते हैं, इसकी सीट काफी ज्यादा आरामदायक है इसमें आपको सनरूफ और फ्रंट में AC देखने को मिल जाता है.
ऑन रोड कीमत देखें
बता दो दिल्ली में Mahindra Scorpio N Z2 Petrol MT 7 STR SUV कार की ऑन रोड कीमत लगभग 16.68 लाख रुपया है. 20% डाउन पेमेंट (₹333600) देकर आप इसे 10.5% ब्याज दर पर 5 साल के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं. इसके बाद आपको 5 साल तक हर महीने ₹29770 किस्त के रूप में देने होंगे