Mahindra Thar – महिंद्रा की आइकॉनिक ऑफ-रोड एसयूवी थार का नया 2025 फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे दो ट्रिम AXT और LXT के साथ कई वैरिएंट में पेश किया है। इस बार थार में डिजाइन में मामूली बदलाव हुए हैं लेकिन फीचर्स और सेफ्टी के मामले में बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे-
महिंद्रा की आइकॉनिक ऑफ-रोड एसयूवी थार का नया 2025 फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे दो ट्रिम AXT और LXT के साथ कई वैरिएंट में पेश किया है। इस बार थार में डिजाइन में मामूली बदलाव हुए हैं लेकिन फीचर्स और सेफ्टी के मामले में बड़े अपग्रेड देखने को मिलते हैं।
बता दें कि भारतीय मार्केट में नई महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.25 लाख रुपये तक है। आइए जानते हैं नई महिंद्रा थार में दिए गए 14 नए फीचर्स सहित इसके पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
अब लुक्स और भी शानदार-
नई महिंद्रा थार (New Mahindra Thar) में नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल और ड्यूल-टोन बंपर है, लेकिन इसमें सिग्नेचर सर्कुलर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, 18-इंच अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप्स जैसे फीचर्स बरकरार हैं। कंपनी ने इसमें बैटलशिप ग्रे और टैंगो रेड नाम के दो नए कलर ऑप्शन शामिल किए हैं। पुराने शेड्स जैसे डीप फॉरेस्ट, रेड रेज, एवेरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक और डीप ग्रे भी उपलब्ध हैं। इन नए रंगों के कारण थार अब और अधिक स्टाइलिश दिखती है।
ये रहे महिंद्रा थार फेसलिफ्ट के 14 नए फीचर्स-
नया डिजाइन किया गया ग्रिल
ड्यूल-टोन बंपर
ऑल-न्यू ब्लैक थीम डैशबोर्ड
नया स्टीयरिंग व्हील
रियर AC वेंट्स
डोर ट्रिम्स पर वन-टच पावर विंडो
स्लाइडिंग आर्मरेस्ट वाला नया सेंटर कंसोल
A-पिलर एंट्री असिस्ट हैंडल
रियर वॉशर और वाइपर
अंदर से खुलने वाला फ्यूल लिड
10.24-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
एडवेंचर स्टैट्स जेन II
रियर-व्यू कैमरा
नए कलर-बैटलशिप ग्रे और टैंगो रेड
धांसू है एसयूवी का इंटीरियर-
इंटीरियर की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा बदलाव ऑल-न्यू ब्लैक थीम डैशबोर्ड (All-new black theme dashboard) और 10.24-इंच का बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा सेंटर कंसोल में स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, नया स्टीयरिंग व्हील, रियर AC वेंट्स और वन-टच पावर विंडो दिए गए हैं। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए अब इसमें A-पिलर एंट्री असिस्ट हैंडल और इंटरनली ऑपरेटेड फ्यूल लिड (Internally operated fuel lid) भी जोड़े गए हैं। साथ ही, रियर पैसेंजर के लिए वॉशर और वाइपर का फीचर भी जोड़ा गया है। यह सब अपडेट थार को पहले से कहीं ज्यादा कंफर्टेबल और प्रैक्टिकल बनाते हैं।
कुछ ऐसा है पावरट्रेन-
2025 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट (Mahindra Thar Facelift) में सुरक्षा को बढ़ाया गया है। इसमें रियर-व्यू कैमरा, ESP विद रोलओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल और बिल्ट-इन रोल-केज के साथ थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट्स दिए गए हैं। वहीं, इंजन लाइनअप पहले जैसा ही है जिसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल (152bhp), 1.5L टर्बो डीजल (119bhp) और 2.2L टर्बो डीजल (132bhp) शामिल है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
