Mahindra के लिए Thar SUV एक गेम चेंजर की तरह काम करती है इसके साथ ही यह इंडियन बाजार में थार का 5 डोर वर्जन लांच करने की तैयारी में जुट गयी है इसके साथ ही कंपनी ने 3-Door Thar का नया वर्जन पेश किया है।
Mahindra Thar Earth Edition में क्या खास?
आपको बता दे, Mahindra Thar Earth Edition नाम दिया है और ये पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन के साथ में आती है यह ट्रांसमिशन विकल्पों में एक मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। महिंद्रा ने इसमें केवल कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो थार अर्थ एडिशन को अलग बनाते हैं।
एक्सटीरियर डिजाइन
आपको बता दे, एक्सटीरियर में Earth Edition बैज के साथ में सैटिन मैट रंग के साथ में आती है जिसे महिंद्रा डेजर्ट फ्यूरी कहा जाता है आपको बता दे, ओआरवीएम और ग्रिल में अब बॉडी कलर एक्सेंट मिलता है। इसके साथ ही थार ब्रांडिंग इन्सर्ट के साथ में रेगिस्तान थीम वाले डिक्लस ओर ऑयल व्हील बी दिए गए है वही Mahindra और Thar वर्डमार्क मैट ब्लैक रंग में हैं। 4×4 और ऑटोमैटिक बैज अब लाल रंग के साथ मैट ब्लैक रंग में दिया गया है।
इंटीरियर अपडेट
इस कार के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर एक VIN प्लेट दी गयी है साथ ही लेदरेट सीट्स, बेज रंग की स्टिंचिंग और सीट्स पर अर्थ ब्रांडिंग के कारण केबिन अधिक अपमार्केट दिखता है और हेडरेस्ट को ड्यून डिजाइन दिया गया है। डोर पैड्स को डेजर्ट फ्यूरी में तैयार किया गया है। इन सबके अलावा, डुअल-टोन एसी वेंट, स्टीयरिंग व्हील पर थीमैटिक इंसर्ट, गियर नॉब के लिए पियानो ब्लैक और डार्क क्रोम में एचवीएसी हाउसिंग, सेंटर गियर कंसोल, कप होल्डर और स्टीयरिंग व्हील पर ट्विन पीक लोगो है।