महिंद्रा इन दिनों Mahindra XUV300 के फेसलिफ्ट मोडल पर काम कर रही है।इसके पेश होने से पहले कई बार इस आगामी गाड़ी को स्पॉट किया जा चूका है।फोटोज में इसके डिजाइन की झलक देखने को मिली।एक बार फिर से इस गाड़ी को नए डिजाइन और लुक के साथ देखा गया है।
रिसेंट टेस्ट म्यूल के आधार पर उम्मीद की जा रही है की इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स देखने को मिलेगी। Mahindra XUV300 गाड़ी स्पोर्टी लुक लेकर आएगी।गाड़ी की फ्रंट प्रोफ़ाइल में बदलाव होने की संभावना है क्युकी टेस्ट म्यूल पता चलता है इसमें परिवर्तित की कई ग्रिल के साथ नए हेंडलेप मिलेंगे।
फीचर्स
Mahindra XUV300 फीचर्स के तोर पर 10.25 इंच की टचस्क्रीन मौजूद है।इसमें संभावित रूप से नया डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा और कुछ सिंगल पेन सनरूफ भी इसमें मौजूद है।इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सविधाए इसमें मौजूद होगी।
कब होगी पेश ??
महिंद्रा Mahindra XUV300 गाड़ी को फरवरी महीने में पेश करने की प्लेइंग कर रही है। खबरों के अनुसार इस गाड़ी को कई जरुरी बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा।इसके जो टेस्ट म्यूल सामने आये है।उनमे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर क झलक भी देखने को मिली है।हाल में जो टेस्ट म्यूल इस गाड़ी के सामने आये है उनके साफ देखा जा सकता है की कंपनी मौजूदा मॉडल से अलग डिजाइन के साथ इस गाड़ी को लेकर आएगी। इसमें एलईडी लेत सिग्नेचर देखने को मिलेंगे।