इस बार होली पर आपको 3 दिन के लिए लंबी छुट्टी मिलने वाली है इन तीन दिनों में आप कुछ अच्छे स्थानों की शेयर कर सकते है 25 मार्च को होली की छुट्टी और उससे पहले शनिवार और रविवार है। ऐसे में यदि आप भी इन तीनो दिनों में मिनी यात्रा का प्लान कर रहे है तो आज हम आपको उन स्थानों के बारे में बता रहे है जो आपकी मिनी ट्रिप को यादगार बना सकता है इसके साथ ही इन जगहों पर कम भीड़ होती है इसके साथ ही खर्च भी बेहद कम आता है।
धर्मशाला
मार्च के महीने में धर्मशाला घूमने का अच्छा महीना होता है इस समय गर्मी की शुरुआत हो जाती है और पहाड़ी स्थलों में ठंड अधिक होती है ऐसे में आप दिल्ली से धर्मशाला की ट्रिप का प्लान बना सकते है यह केवल 10 घंटे की दूरी पर है यदि आप इस सफर को शुक्रवार की रात यानि 22 मार्च को शुरू करते है तो यह घूमने के लिए बेहद अच्छा समय है।
गुलमर्ग
गुलमर्ग में बर्फबारी को देखने का अंतिम समय मार्च होता है। यदि आप जारी विंटर का आनंद लेना चाहते हैं, तो कश्मीर के गुलमर्ग से बेहतरीन जगह हो ही नहीं सकती है। यदि आप पहली बार बर्फबारी देखना चाहते हैं, तो यह वीकेंड आपके लिए सुनहरा अवसर है। यहां आप गोंडोला राइड और स्कीइंग का आनंद भी ले सकते हैं।
जिम कॉर्बेट
जिम कार्बेट बेहद अच्छा स्थान है जहां कम लागतऔर कम समय में यात्रा की जा सकती है अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले है तो इस वीकेंड यहाँ का ट्यूर प्लान कर सकते है यहाँ पर आम जनमगली सफारी का भी लुफ्त ले सकते है।
उदयपुर
यदि आप इस वीकेंड को लक्जरी शैली में बिताना चाहते हैं, तो उदयपुर सबसे बेहतरीन स्थान है। यहां सात समुद्रों के लोग भी उदयपुर में छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं। यहां रंगों के साथ होली खेलने के बाद लोग बोनफायर का आनंद लेते हैं. यहां जग मंदिर, सिटी पैलेस और लेक प्लेस प्रमुख आकर्षण हैं।
तावंग
तावंग का वातावरण हमेशा आपको रोमांटिक वाला होता है इसकी गहराई को समझने के लिए मार्च महीने से बेहतर महीना कोई नहीं हो सकता है। यह आरुणाचल प्रदेश में एक शानदार स्थान है जहां मार्च महीने में भी आपको जनवरी जैसी सर्दी महसूस नहीं होगी। यहां आपको यहां की खूबसूरत घाटियों को देखने के लिए कभी थकने की जरूरत नहीं होगी।