ब्रेड पकोड़े का सेवन करना अधिकतर लोगो को पसंद है।दोपहर का नाश्ता हो या शाम की केविंग सभी कुछ ऐसा खाना चाहते है,जिसे खाने के बाद हमारा पेट भी भरे और मन भी।भारत में पकोड़े की खूब साडी वेरिएटी है।यहाँ कई तरह के पकोड़े और भजिया बनाए जाते है।लेकिन आज आप ब्रेड पकोड़े की अलग अलग वेराइटी ट्राय कर सकते है।तो चलिए जानते है ब्रेड पकोड़े की रेसिपी।
पनीर ब्रेड पकोड़ा
ब्रेड में चटनी और पनीर के टुकड़ो की फाइलिंग से तैयार ब्रेडपकोडे को खाना हर किसी को पसंद है।पनीर के अलावा आप अपनी पसंद की फिलिंग और मसाले भरवान के रूप में भरकर पकोड़े को बना सकते है।पनीर को आप बिना फ्राई किये डालने के अलावा मेरिनेट कर तंदूर में ग्रिल कर ब्रेड में स्टफिंग कर फ्राई कर सकते है।
मसाला ब्रेड पकोड़ा
ब्रेड में चटनी और पनीर के टुकड़ो की फिलिंग से तैयार इस पनीर ब्रेड पकोड़े को खाना हर किसी को पसंद है।पनीर के अलावा आप अपनी पसंद की फिलिंग और मसाले भरवान के रूप में भरकर पकोड़े को बना सकते है।पनीर को आप बिना फाई डालने के अलावा मेरिनेट कर तंदूर में ग्रिल कर ब्रेड में स्टफिंग का फ्राई कर सकते है।