prices of vegetables : बदल रहे मौसम के इस मिजाज को देखते हुए सब्जियों के दामों में काफी बदलाव नजर आ रहा है। सब्जियों के दाम बढ़ना भी लोगों के लिए एक परेशानी का कारण बन जाता है। इन दिनों कई सब्जियों के दामों में काफी गिरावट नजर आई है। बताया जा रहा है कि टमाटर से लेकर मिर्च तक के दाम (prices of vegetables) गिर गए हैं। चलिए खबर में जानते हैं ताजा भाव
बरसात के इस मौसम में सब्जियों में दामों में खूब उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। बीते दिनों के इजाफे के बाद आज सब्जियों में भाव में एक बार फिर नरमी देखी जा रही है। आज 17 अगस्त को मंडी में टमाटर से लेकर मिर्ची तक के दामों में गिरावट देखी गई है। आइए खबर में जानते हैं कि आज मंडी में टमाटर से लेकर मिर्ची तक के दाम (Mandi Bhav) क्या चल रहे हैं।
सब्जियों के नरम रहे भाव
थोक मंडी में आज टमाटर (Tomato Prices) में तकरीबन पांच से सात रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। आज 17 अगस्त को मंडी में टमाटर 35 से 45 रुपए पर बिक रहा है। वहीं ग्वार फली भी 45 से 60 रुपए के बीच बेची जा रही है। अभी फिलहाल तो बारीक हरी मिर्ची (price of green chillies) ऊपर चल रही है। आज बारीक हरी मिर्ची की कीमत 60 रुपए हैं। अन्य सब्जियों के दामों में गिरावट देखी जा रही है।
मुहाना मंडी में सब्जी के ताजा भाव
आज मंडी में टमाटर हाइब्रिड की कीमत (tomato hybrid price) 35 से 45 रुपए प्रति किलो है और मिर्ची 25 से 30 रुपए पर बिक रही है। बारीक मिर्च की बात करें तो इसकी कीमत 50 से 60 रुपए है और फूल गोभी के भाव 30 से 35 रुपए है। अन्य सब्जियों (Sabjiyo ke damm) की बात करें तो पत्ता गोभी 18 से 20 रुपए किलो बिक रही है और करेला तो बस 35 से 40 रुपए किलो बेचा जा रहा है।
अन्य सब्जिलों के ताजा दाम
बात करें शिमला मिर्च की तो शिमला मिर्च (capsicum price) 38 से 40 रुपए किलो के भाव से बेची जा रही है और नींबू 20 से 30 रुपए पर बिक रहा है। लोकी की बात करें तो लोकी 15 से 25 रुपए पर बिक रही है और अभी लोग सबसे ज्यादा यही खरीद रहे हैं। वहीं, भिंडी 10 से 15 रुपए किलो पर बिक रही है। अदरक की बात करें तो 40 से 75 रुपए पर बेची जा रही है। मंडी में ग्वार फली 45 से 60 रुपए पर बेची जा रही है।
ये सब्जियां मिल रही सस्ते में
बैंगन की बात करें तो बैंगन (price of Brinjal) मंडी में 15 से 30 रुपए किलो पर बेची जा रही है और कद्दू 7 से 8 रुपए पर बेचे जा रहे हैं।वहीं, खीरा पॉलीहाउस का भाव 12 से 16 रुपए पर बना हुआ है। तुरई 20 से 30 रुपये किलो पर मंडी में बेची जा रही है। वहीं, अरबी 15 से 18 रुपए और टिंडा 45 से 70 रुपए के साथ ही कैरी 45 से 50 रुपए किलो पर बेची जा रही है।