Mandi Bhav Today : गेहूं के भाव फिलहाल टॉप लेवल पर चल रहे हैं। अधिकतर मंडियों में गेहूं का रेट (wheat rate today) एमएसपी से काफी ऊपर हो गया है। इसके साथ ही प्याज का रेट फिर से लोगों को रुला रहा है। प्याज के दाम (onion price today) पिछले दिनों की अपेक्षा बढ़ गए हैं। आइये जानते हैं इस समय क्या चल रहा है गेहूं व प्याज का रेट।
गेहूं व प्याज के दामों में एक साथ उछाल आने से मंडियों (mandi bhav today) में पूरी स्थिति ही बदल गई है। एक तरफ जहां किसानों को गेहूं की बिक्री से मुनाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर प्याज के रेट (pyaj ka bhav) हाई होने से आम उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ रहा है। अधिकतर राज्यों में गेहूं के दाम टॉप लेवल पर बने हुए हैं तो प्याज के रेट (onion rate 24 july 2025) फिर से सातवें आसमान पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। आने वाले समय में उपभोक्ताओं को प्याज खरीदना और महंगा पड़ सकता है।
मंडियों में इतना चढ़ गया गेहूं का रेट-
कुछ दिन पहले तक ही मंडियों में गेहूं का रेट (gehu ka bhav) 2600 रुपये क्विंटल के करीब था, जो अब 600 रुपये और बढ़कर 3200 रुपये क्विंटल हो गया है। उधर, प्याज के भाव (onion price) भी बढ़ गए हैं। इसके अलावा अन्य कई फसलों के भाव में बढ़ौतरी हुई है तो कुछ फसलों के रेट में स्थिरता देखी जा रही है। इसके परिणामस्वरूप कई मंडियों (mandi bhav today) में अलग अलग फसलों के भाव में बदलाव नजर आया है।
रेट बढ़ने से बिक्री और आवक पर पड़ा असर-
आज बुधवार 23 जुलाई को कई अनाजों व दालों के दामों (daal ka bhav) में हलचल हुई है। गेहूं, सोयाबीन, चना, मसूर और प्याज के भाव में बदलाव आया है। इसके साथ ही सरसों का भाव (sarso price today) बढ़ने से किसानों ने पुराने स्टॉक को बेचना शुरू कर दिया है। ऐसे में रेट बढ़ने से कई फसलों की बिक्री और आवक भी बढ़ी है।
प्रति क्विंटल प्याज के इतने हो गए दाम –
इस समय प्रति क्विंटल प्याज के दाम (onion rate today) 5 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं। कुछ दिन पहले ही 25 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब 50 रुपये किलो के करीब हो गया है। अधिकतर मंडियों (mandi rate) में प्याज के दाम बढ़े हैं, हालांकि कुछ जगह रेट 2 हजार रुपये क्विंटल के करीब भी हैं। प्याज का न्यूनतम रेट 1200 रुपये तो एवरेज प्राइस 2 हजार व अधिकतम रेट 5000 रुपये क्विंटल तक हो गया है।
चना व मूंग के दामों में भी बढ़ौतरी –
इस समय मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश की मंडियों (UP mandi bhav) में गेहूं व प्याज के रेट बढ़े हैं। चना, मसूर, गेहूं और सोयाबीन के भाव (soyabean ka bhav) में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अब किसान और व्यापारी दोनों ही भाव पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अब मूंग का भाव (moong ka bhav) 7610 रुपये क्विंटल तक हो गया है। सरसों अधिकतर मंडियों में 6950 रुपये क्विंटल हो गई है, वहीं डॉलर चने का रेट (chana price today) 9810 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया है। देसी चना 4350 से लेकर 7400 रुपये क्विंटल तक बिक रहा है।
क्ववालिटी व किस्मों के अनुसार चल रहे रेट-
गेहूं व प्याज के रेट इनकी किस्मों व क्वालिटी के अनुसार चल रहे हैं। एमएपी में शरबती किस्म वाली अच्छी गुणवत्ता की गेहूं (MP wheat price) 3200 रुपये क्विंटल तक हो गई है।
वहीं, एक्स्ट्रा सुपर प्याज का रेट 5000 रुपये क्विंटल तो सुपर प्याज का भाव (pyaj ka rate) 4500 रुपये क्विंटल हो गया है। सामान्य प्याज 3900 रुपये क्विंटल के भाव से बिक रहा है। मांग में कमी आने व बारिश के कारण अगले माह प्याज का रेट (onion rate 23 july) गिरने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि कुछ विशेषज्ञ इनमें बढ़ौतरी होने की बात कह रहे हैं।
