Aaj ka Bhav : नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और देशभर की मंडियों में धान की आवक लगातार बढ़ रही है। फसलों के भाव की बात की जाए तो इन दिनों फसलों की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। आज 5 नवंबर के दिन गेहूं तथा सरसों की कीमतों (Wheat and mustard prices) में गिरावट नजर आई है। आइए खबर में चेक करते हैं देश भर की मंडियों में क्या है फसलों के ताजा भाव।
देश भर की मंडियों में फसलों की आवक लगातार बनी हुई है। इन दिनों देश की सभी मंडियों में धान की आवक काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। फसलों की कीमतों में भी लगातार बदलाव हो रहा है। बात की जाए भामाशाह मंडी की तो आज 5 नवंबर के दिन यहां विभिन्न प्रकार की फसलों की आवक लगभग 200000 कट्टे की रही है। इनमें से 75% कट्टे की आवक धान की हुई है। लहसुन की आवक लगभग 6000 कट्टे की रही। लहसुन के भाव 2000 से 9000 रहे, वहीं बॉक्स पैकिंग लहसुन 4000 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। आज गेहूं के भाव 20 रुपए प्रति क्विंटल, चना 50, सरसों में 50 रुपए मंदी दिखी। खाद्य तेलों के भाव किराना बाजार में स्थिर रहे।
सभी फसलों के भाव की बात की जाएं तो-
गेहूं की कीमतें (Wheat prices) 2477 से 2622 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं। धान की कीमतें (Paddy prices) उसकी किस्म के हिसाब से अलग-अलग हैं, जैसे कि 1509 किस्म का गीला धान 1599 से 2403 रुपये और सूखा धान 2499 से 2752 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। इसके अलावा, सोयाबीन 2998 से 4553 रुपये, सरसों 5998 से 6498 रुपये और तिल्ली 7000 से 9400 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है। अन्य फसलों की कीमतें भी अलग-अलग हैं, जैसे कि मूंग 6000 से 7200 रुपये और चना 4900 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल तक है।
खाद्य तेल की भी नई कीमतें (edible oil new prices) जारी हुई है-
सोया रिफाइंड तेल की कीमतें 1989 से 2246 रुपये प्रति 15 किलो टिन तक है, जबकि सरसों का तेल 2609 रुपये और अलसी का तेल 2359 रुपये प्रति टिन तक बिक रहा है।
मूंगफली की नई कीमतें (New prices of peanuts) कुछ ऐसी है-
ट्रक मूंगफली 2775 रुपये, कोटा स्वास्तिक 2335 रुपये, सोना सिक्का 2625 रुपये और कटारिया गोल्ड 2350 रुपये प्रति टिन तक बिक रही है। वनस्पति घी के रेट की बात करे तो स्कूटर 1850, अशोका 1850 रुपए प्रतिटिन तक बिक रहा है।
चीनी के भाव (sugar prices) 4270 से 4320 प्रति क्विंटल है। वहीं देशी घी की कीमतें देखे तो मिल्क फूड 9980 रुपये, कोटा फ्रेश 9900 रुपये, पारस 10250 रुपये, नोवा 9950 रुपये, अमूल 10000 रुपये और मधुसूदन 10290 रुपये प्रति टिन तक बिक रहा है।
चावल की कीमतों (rice prices) में बासमती चावल 7000 से 8500 रुपये, मूंग दाल 8300 से 8700 रुपये, मोगर 9200 से 9600 रुपये, चना दाल 6800 से 7100 रुपये और तुअर दाल 8000 से 11200 रुपये प्रति क्विंटल तक है।
