Maruti Eeco: अगर आप भी एक शानदार और किफायती 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Maruti Suzuki की ये बेहतरीन कार आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। इस शानदार कार का नाम Maruti Eeco है। ये कार अपनी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के लिए फेमस है, लेकिन अब यह कार और भी ज़्यादा सस्ती हो गई है। जी हां, मारुति ईको को अब आप कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) के माध्यम से खरीद सकते हैं, जिससे इसकी कीमत में काफी कमी आएगी।
CSD कैंटीन से कार खरीदनें का फायदा
CSD कैंटीन से कार खरीदना आपके के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। यहां से कार खरीदने पर GST की रेट सिंपल से काफी कम होती हैं। एक्साम्प्ल के लिए, जहां सिंपल तौर पर 28% GST देना होता है, वहीं CSD कैंटीन से कार खरीदने पर यह दर सिर्फ 14% रह जाती है। इसका मतलब है कि आप Maruti Eeco जैसी बेहतरीन कार को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Maruti Eeco की कीमत
बात की जाए Maruti Eeco की कीमत पे तो अगर आप मारुति ईको के अलग अलग वेरिएंट्स की कीमतों पर नजर डालें, तो आपको एक बड़ा डिफरेंस दिखने वाला है Maruti Eeco के 5 STR STD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत की बात करे तो वो 5,32,000 रुपए है, लेकिन CSD पर यह मात्र 4,49,657 रुपए में मिल सकती है।
मतलब के, इस पर आप करीब 82,343 रुपए बचा सकते हैं। इसी तरह, 7 STR STD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,61,000 रुपए है, जबकि CSD कैंटीन से इसे 4,75,565 रुपए में खरीदा जा सकता है। इससे आप लगभग 85,435 रुपए तक की सेविंग कर सकते हैं। आप Maruti Eeco के वेरिएंट्स पर लगबघ 96,339 रुपए तक बचा सकते हैं।
Maruti Eeco का इंजन और परफॉरमेंस
बात की जाए इस शानदार गाड़ी के इंजन और परफॉरमेंस के बारे में तो Maruti Eeco में कंपनी ने नया K सीरीज 1.2-लीटर इंजन दिया है। यह इंजन पेट्रोल पर 80.76 PS का पावर और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है। वहीं, CNG पर इसका आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है, और यह 71.65 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Maruti का कहना है कि टूर वेरिएंट के लिए यह इंजन पेट्रोल पर 20.2 km/l का माइलेज देता है, जबकि CNG पर यह 27.05 km/kg का माइलेज देता है। पैसेंजर ट्रिम में यह पेट्रोल पर 19.7 km/l और CNG पर 26.78 km/kg का माइलेज देती है।