Best Car : अगर आप भी कार की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि Maruti Brezza या Tata Nexon (Maruti Brezza or Tata Nexon) दोनों ही कारें अपने बेस्ट सेगमेंट के लिए जानी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं इस कार की कीमत के बारे में पूरी जानकारी।
Maruti Brezza या Tata Nexon दोनों कार मार्केट में अपने बेहतरीन फीचर के लिए जानी जाती है। इन दोनों कारों में ही आपको दमदार फीचर (Maruti Brezza Feature) मिल जाते हैं। वहीं दोनों की कार की माईलेज और फीचर्स भी शानदार है। ऐसे में आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि दोनों कारों में से आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहने वाली है।
जानिये दोनों में से कौन सा है बेहतर विकल्प
इस कार की कीमतों के बारे में बात करें तो Tata Nexon, Maruti Brezza (Maruti Brezza Price) की तुलना में थोड़ी सस्ती रहने वाली है। Nexon की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.32 लाख रुपये रही है। हालांकि Brezza की कीमत 8.26 लाख से शुरू हो जाती है। Nexon का टॉप वेरिएंट 13.79 लाख तक चला जाता है।
वहीं Brezza का टॉप वेरिएंट 12.86 लाख तक मिल जाते हैं। अगर आपका बजट सीमित है तो Nexon (Tata Nexon Price) ज्यादा किफायती विकल्प के तौर साबित होने वाली है। हालांकि, Brezza का कम मेंटेनेंस खर्च और उसकी मजबूत रीसेल वैल्यू लंबे समय में ऑफिस यूजर्स के लिए बेहतर रहने वाला है।
इंजन और परफॉर्मेंस भी है जबरदस्त
Tata Nexon दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल, AMT और DCT गियरबॉक्स के साथ मिल जाता है। Nexon का टर्बो इंजन ओवरटेकिंग और हाईवे ड्राइविंग (Best Car In Indain Market) में बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल जाता है। इसके अलावा Maruti Brezza में 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन है जो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आ जाता है। Brezza की ड्राइविंग खास तौर पर शहरों में स्मूद, रिफाइंड और वाइब्रेशन-फ्री (Tata Nexon Best Car) रहती है, जो रोजाना ट्रैफिक में ड्राइव करने वालों के लिए बेहतर रहने वाली है।
जानिये दोनों में से कौन सी कार है किफायती
Maruti Brezza का पेट्रोल वर्जन 19.8 kmpl तक का माइलेज के साथ आता है। वहीं इसका CNG वर्जन 25.51 km/kg तक का दावा करता है, इसके अलावा Tata Nexon का पेट्रोल वर्जन (Tata Nexon Price Range) 17–18 kmpl तक का माइलेज ऑफर करता है। इस कार के डीजल वर्जन में 24.08 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है।
जानिये कार के फीचर्स और टेक्नोलॉजी
दोनों SUVs फीचर्स (SUV Features) के मामले में सबसे आगे हैं। हालांकि Tata Nexon में ज्यादा आधुनिक और टेक-ओरिएंटेड फीचर्स दिए जा रहे हैं। इस कार में आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और JBL साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स (Features of SUV) को शामिल किया जाता है। दूसरी ओर, Maruti Brezza में 9-इंच टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ऑटो AC, सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसे प्रैक्टिकल फीचर्स दिए जा रहे हैं।
दोनों में से ये कार है बेस्ट
सेफ्टी के मामले के बारे में बात करें तो Tata Nexon भारत की सबसे सुरक्षित SUVs में से एक है। इसे Global NCAP और Bharat NCAP दोनों से 5-स्टार रेटिंग मिल जाती है। इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP kya hota h), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और ADAS जैसे फीचर्स शामिल किये गए है। Maruti Brezza को 4-स्टार रेटिंग मिली है और अब इसमें भी सभी वेरिएंट्स (Best Car In Indian Market) में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड को शामिल किया गया है। इसमें ABS, EBD और रियर पार्किंग सेंसर जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं। हालांकि, कुल मिलाकर सेफ्टी के मामले में Nexon थोड़ा आगे निकल जाती है।
