मारुती सुजुकी ने मार्च महीने की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है कंपनी की सबसे अधिक बिक्री वाली गाड़ियों की लिस्ट में वैगनआर का नाम टॉप पर शामिल है। लेकिन इस लिस्ट में एक और कार का नाम शामिल हो गया है जिसने बिक्री के मामले में ग्रेंड विटारा को भी पीछे छोड़ दिया है हम जिस कार के बारे में चर्चा कर रहे है वह मारुती इको है जो कि अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है, ऐसे में आइए जान लेते है इको की बिक्री और इसके फीचर्स से जुड़ी जानकारी।
ग्रैंड विटारा पर भारी पड़ी ईको
पिछले महीने मारुती सुजुकी ने ईको की 12,019 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल इस कार का आकड़ा 11,995 यूनिट्स रहा। टॉप कारों में इको 8वें नंबर पर रही। वही ग्रैंड विटारा की कुल 11,232 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह इस बार 9 वे नंबर पर कायम है यानि की बिक्री के मामले में इको ने इस बार बाजी मार ली है। मारुति सुजुकी ईको में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वही माइलेज की बात करे तो यह 20 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
मारुती की सबसे ज्यादा बिक्री वाले 10 कारें
वैगन R: 16,368 कारें बिकी
डिजायर : 15,894 कारें बिकी
स्विफ्ट 15,728 कारें बिकी
बलेनो : 15,588 कारें बिकी
एर्टिगा: 14.888 कारें बिकी
ब्रेज़ा : 14,614 कारें बिकी
फ्रॉन्क्स: 12,531 कारें बिकी
ईको: 12,019 कारें बिकी
जी विटारा : 11,232 कारें बिकी
आल्टो : 9,332 कारें बिकी