इन दिनों बढ़ते हुए ग्राहकों की संख्या को देखते हुए मारुती सुजुकी की कारें काफी महंगी हो गयी है वहीं 10 अप्रैल से कंपनी ने अपनी मारुती स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा सिग्मा के चुनिंदा मॉडल्स की कीमत दोगुनी कर दी है स्विफ्ट की कीमत 25 हजार रूपये के करीब और ग्रेंड विटारा की कीमत 19,000 रुपये तक बढ़ा दी गयी है ऐसा कंपनी साल में दूसरी बार कर रही है जब मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की है।
4 महीने में दो बार बढ़ाए कारों के दाम
जनवरी में कारों की कीमत में इजाफा किया गया है, “हम पिछले कुछ समय से बढ़ी हुई इनपुट लागत का वहन कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा बाजार परिस्थितियों ने हमें वाहनों के दाम में कुछ बढ़ोतरी करने का दबाव डाला है इसलिए कुछ मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी.” वहीं मार्च के महीने में मार्च महीने में आए ऑटो बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, मारुति ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों को मिलाकर कुल 187,196 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। मार्च 2023 की तुलना में यह आंकड़ा 14 प्रतिशत ज्यादा है।
इसके अलावा यदि साल 2023-24 में मारुति सुजुकी की बिक्री की बात करे तो इस दौरान कंपनी ने 2,135,323 कारों की बिक्री है इसमें से 1,793,644 इकाइयों की घरेलू बिक्री और कुल 283,067 गाड़ियों निर्यात हुई है।